पुलिस उपमहानिरीक्षक डॉ0 योगेंद्र सिंह रावत द्वारा आज पुलिस लाईन जनपद नैनीताल का वार्षिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान प्रहलाद नारायण मीणा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल मौजूद रहे।
निरीक्षण में सर्वप्रथम पुलिस लाईन में आयोजित की गई परेड द्वारा पुलिस उपमहानिरीक्षक महोदय का मान-प्रणाम करते हुए उन्हें सलामी दी गई, परेड के दौरान पुलिस बल से शारीरिक दक्षता का आकलन किया गया। निरीक्षण के उपरान्त पुलिस लाइन के विभिन्न कार्यालयों का निरीक्षण किया गया।
■ शस्त्रागार के निरीक्षण के दौरान डी0आई0जी0 महोदय द्वारा शस्त्रागार में रखे अस्लाहों के बारे में जानकारी प्राप्त करते हुए, उनकी साफ-सफाई तथा मेन्टीनेंस पर विशेष ध्यान देने तथा नियमित रूप से सभी अधि0/कर्म0 को अस्लाहों की हैडलिंग कराने के निर्देश दिये गये।
■ स्टोर कार्यालय के निरीक्षण के दौरान उपकरणों, बुलेट पूफ्र जैकेटो एंव अन्य सामान के रखरखाव की जानकारी ली गई।
■ परिवहन शाखा के निरीक्षण के दौरान महोदय द्वारा उपलब्ध वाहनों की साफ-सफाई तथा फिटनेस का जायजा लेते हुए वाहनों की मेंटेनेंस व सम्बन्धित रजिस्टर अद्यावधिक रखने के सम्बंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। कहा कि किसी भी प्रकार की अनियमितता पाने पर कार्यवाही की जाएगी।
■ पुलिस लाइन में कर्मचारियों हेतु मैस का जायजा लिया गया, प्रतिसार निरीक्षक को पुलिस कर्मियों के लिये भोजन की गुणवत्ता को उच्चकोटि की रखने के निर्देश दिये गए।
■ पुलिस लाईन में स्थित बैरकों व आवासीय परिसरों की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने हेतु कर्मचारियों को प्रेरित करने के निर्देश दिये गये।
■ पुलिस लाईन में स्थित सम्मेलन कक्ष में जनपद के समस्त राजपत्रित अधि0/ थाना प्रभारियों व उपस्थित कर्मचारियों का सम्मेलन लिया गया।
■ सम्मेलन के दौरान महोदय द्वारा उपस्थित पुलिस कर्मियों से उनकी समस्याओं के सम्बंध में जानकारी प्राप्त करते हुए उसके समयबद्ध निस्तारण के लिये अधीनस्थ अधिकारियो को निर्देशित किया गया।
■ सम्मेलन के दौरान महोदय द्वारा उपस्थित सभी अधि0/कर्म0 को लोकसभा चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु बधाई देते हुए आगामी निकाय चुनाव को भी शांतिपूर्ण/सकुशल सम्पन्न कराने हेतु प्रेरित किया गया।
■ सभी थाना प्रभारी को अपने-अपने थानों पर लम्बित विवेचनाओं का समयबद्ध निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया। बिना कारण के विवेचनाओं को लम्बित रखने वाले थाना प्रभारियों के विरुद्ध दण्डात्मक कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।
■ पर्यटन सीजन के दृष्टिगत यातायात व्यवस्था को सुगम- सरल बनाये जाने हेतु महत्वपूर्ण स्थानों पर एवं वीकेंड पर भी अतिरिक्त पुलिस की डयूटी लगाई जाय।
पुलिस अधि0/कर्म0 भी स्वयं यातायात नियमों पूर्णतःअनुपालन करना सुनिश्चित करेंगे।
■ पुलिस लाइन के निरीक्षण के पश्चात डी0आई0जी0 महोदय द्वारा पुलिस कार्यालय का वार्षिक निरीक्षण किया गया पुलिस कार्यालय स्थित विभिन्न शाखाओं के निरीक्षण के दौरान कार्यालय के अभिलेखों का गहनता से अवलोकन करते हुए सभी अभिलेखों को अद्यावधिक रखने के निर्देश दिये गये।
■ प्रधान लिपिक शाखा के निरीक्षण के दौरान सभी अधिकारियों/कर्मचारियो के HRMS पोर्टल पर नॉमिनी एंव अन्य जानकारियों को भरे जाने तथा पोर्टल पर सूचना को नियमित रूप से अपडेट करने के निर्देश दिये गये, जिससे भविष्य में कर्मचारियों एवं उनके परिजनों को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पडे।
■ इस दौरान महोदय द्वारा समस्त राजपत्रित अधिकारियों तथा पुलिस कार्यालय की समस्त शाखा प्रभारियों के साथ बैठक कर उन्हें लंबित जांचों, प्रार्थना पत्र तथा विवेचनाओं के त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए गए।
निरीक्षण के दौरान प्रकाश चंद्र एसपी सिटी हल्द्वानी, हरबंस सिंह एसपी क्राइम/ट्रैफिक नैनीताल, श्रीमती संगीता सीओ लालकुआं,सुमित पांडे सीओ लाईन, नितिन लोहनी सीओ सिटी हल्द्वानी,भूपेंद्र सिंह भंडारी सीओ रामनगर,भगवत सिंह राणा प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन, चंद्रशेखर भट्ट आशुलिपिक, हेमचंद्र सती प्रधान लिपिक, प्रमोद पाठक पीआरओ एसएसपी नैनीताल, समेत अधीनस्थ पुलिस बल मौजूद रहे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: [email protected]