नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने राज्य सरकार पर किया ज़ोरदार हमला…

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी नैनीताल 16.10.2020 GKM NEWS नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर सवाल उठाते हुए कहा कि जब मंत्री और अधिकारियों के बीच ही सामंजस्य ना हो तो लॉ इन ऑर्डर तो खराब होगा ही। उन्होंने कहा कि मंत्री अब अधिकारियों की सीआर लिखने के लिए आतुर हैं। इससे बड़ा मजाक सरकार का कुछ नहीं हो सकता क्योंकि जब आपसी सामंजस्य नहीं होगा तो प्रदेश की कानून व्यवस्था नहीं सुधर सकती।

वहीं भर्ती घोटाले की जांच सार्वजनिक होने के बाद नेता प्रतिपक्ष इंदिरा ह्रदयेश ने कहा है कि जब इतने बड़े पैमाने पर नकल हुई है तो यह साफ है कि पारदर्शी व्यवस्था का दावा खोखला साबित हुआ है। इस बात की कोई गारंटी नहीं कि आने वाली भर्तियों में भी सरकार कुछ पारदर्शी कर पाएगी, क्योंकि परीक्षा में नकल अचानक नहीं होती जब व्यवस्था खराब हो तब ऐसे हालात होते हैं, लिहाजा सरकार को इससे सबक लेना चाहिए।

बाइट- इन्दिरा ह्रदयेश, नेता प्रतिपक्ष

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page