उत्तराखंड – पुलिस टीम पर अंधाधुंध फायरिंग_ विनय त्यागी को लगी गोली दो कांस्टेबल घायल

उत्तराखंड में पुलिस टीम पर फिल्मी स्टाइल में अंधाधुंध बदमाशों ने फायरिंग कर दी, पश्चिमी यूपी के हिस्ट्रीशीटर विनय त्यागी को कोर्ट में पेशी के लिए ले जा रही पुलिस की गाड़ी पर बाइक सवार बदमाशों ने फायरिंग कर दी। हमले में विनय त्यागी को भी गोली लगी है। उसे गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर किया गया है।

वाहन में मौजूद दो पुलिसकर्मी भी चोटिल हुए हैं। वारदात को अंजाम देकर नकाबपोश बदमाश भीड़ के बीच हथियार लहराते हुए फरार हो गए। फायरिंग की सूचना पर पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। चारों तरफ नाकाबंदी कर पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी है।
उत्तराखंड के हरिद्वार में आज फिल्मी स्टाइल में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई है, जिसमें क्रॉस फायरिंग में दो कॉन्स्टेबल घायल हो गए हैं। बदमाशों ने अपराधी के पैर में गोली मारी। यह घटना तब हुई जब पुलिस एक कुख्यात अपराधी विनय त्यागी को कोर्ट में पेशी के लिए ले जा रही थी।
इसी दौरान बाइक सवार दो बदमाशों ने पुलिस की गाड़ी का पीछा किया और लक्सर फ्लाईओवर के पास जाम के दौरान अचानक गोलियां चला दी। गोली की आवाज सुनते ही गाड़ी में बैठे कॉन्स्टेबल तुरंत एक्शन में आए और जवाबी कार्रवाई की।
लेकिन बदमाशों को पकड़ नहीं पाए। बदमाश मौका देखकर वहां से भाग गए। घटना भीड़भाड़ वाली जगह पर हुई इसलिए राहगीरों में दहशत फैल गई।
सिलसिलेवार ढंग से पढ़िए पूरी खबर…
बाइक से भागे 3 बदमाश
जानकारी के मुताबिक, बुधवार दोपहर को कुख्यात अपराधी विनय त्यागी को स्पेशल वन की पुलिस टीम रुड़की जेल से लक्सर कोर्ट में पेशी के लिए ले जा रही थी। लक्सर फ्लाईओवर के पास पहले से घात लगाए बदमाशों ने जाम का फायदा उठाकर फायरिंग शुरू कर दी। इस दौरान राहगीरों ने घटना का वीडियो बना लिया।
बदमाशों ने कुख्यात अपराधी विनय त्यागी के पैर में गोली मार दी, जिससे वह घायल हो गया। जबकि उसकी सुरक्षा में तैनात दो पुलिस कॉन्स्टेबल भी जख्मी हो गए। अचानक हुई गोलीबारी से मौके पर अफरा-तफरी मच गई और राहगीरों में दहशत फैल गई। मौके से बाइक पर आए दो बदमाश भाग गए।
फायरिंग में घायल अपराधी विनय त्यागी और दोनों पुलिस कांंस्टेबलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों की निगरानी में उनका इलाज चल रहा है। पुलिस के अनुसार फिलहाल तीनों की हालत स्थिर बताई जा रही है।
लक्सर और आसपास के इलाकों में सघन चेकिंग अभियान
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और पूरे क्षेत्र में कड़ी नाकेबंदी कर दी गई। लक्सर और आसपास के इलाकों में सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस ने घटनास्थल से कारतूस के खोखे बरामद किए हैं और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।
पुलिस हमलावरों की संख्या, पहचान और मंशा की जांच कर रही है। प्रारंभिक तौर पर आशंका जताई जा रही है कि बदमाशों ने अपराधी को छुड़ाने या किसी आपसी रंजिश के चलते इस वारदात को अंजाम दिया हो सकता है।
गौरतलब है कि विनय त्यागी पर लूट और डकैती के कई संगीन मुकदमे दर्ज हैं और वह मेरठ का रहने वाला था।
एसएसपी बोले- खुलासे के लिए विशेष टीमों का गठन किया
एसएसपी हरिद्वार ने मामले के खुलासे के लिए विशेष टीमों का गठन कर दिया है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। दिनदहाड़े कोर्ट पेशी के दौरान हुई इस फायरिंग की घटना से इलाके में दहशत का माहौल है और आमजन सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल उठा रहे हैं।


लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: newsgkm@gmail.com




मुख्यमंत्री धामी कल नैनीताल विंटर कार्निवाल में होंगे शामिल..
उत्तराखंड – पुलिस टीम पर अंधाधुंध फायरिंग_ विनय त्यागी को लगी गोली दो कांस्टेबल घायल
उत्तराखंड में 27 दिसंबर को सार्वजनिक अवकाश घोषित
धामी कैबिनेट ने बड़े प्रस्तावों पर लगाई मुहर_देखिए अहम फैसले
नैनीताल में विंटर कार्निवाल का मेगा इवेंट हंगामे की भेंट चढ़ा_स्टार कलाकार को बचाकर स्टेज से हटाया_Video