चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम का ऐलान,शमी-कुलदीप की वापसी
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम का चयन शनिवार को कर दिया गया है। इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम की कमान रोहित शर्मा के हाथों में होगी, जबकि शुभमन गिल को उपकप्तान बनाया गया है। टीम में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी की वापसी हुई है, जबकि संजू सैमसन, मोहम्मद सिराज और नीतीश रेड्डी को जगह नहीं मिली।
भारत, पाकिस्तान के साथ एक ही ग्रुप में
चैंपियंस ट्रॉफी में कुल 8 टीमें शामिल होंगी, जिनको दो ग्रुपों में बांटा गया है। भारत और पाकिस्तान एक ही ग्रुप में हैं और दोनों के बीच मुकाबला 23 फरवरी को दुबई में खेला जाएगा। भारत अपना पहला मैच 20 फरवरी को बांग्लादेश से खेलेगा। टूर्नामेंट का फाइनल 9 मार्च को होगा।
कुलदीप यादव की वापसी
कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव, जो चोट के कारण ऑस्ट्रेलिया दौरे पर नहीं जा सके थे, को टीम में शामिल किया गया है। इसके अलावा, जसप्रीत बुमराह की फिटनेस पर भी सवाल उठे थे, लेकिन उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम में जगह मिली है।
शमी और यशस्वी पर भरोसा
वनडे विश्व कप 2023 में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले मोहम्मद शमी की टीम में वापसी हुई है। वहीं, युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल पर भी चयनकर्ताओं ने विश्वास जताया है और वह टीम में ओपनिंग बल्लेबाज के विकल्प के रूप में होंगे।
टीम इस प्रकार है: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत और रवींद्र जडेजा।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: [email protected]