इनकम टैक्स बिल 2025 को कैबिनेट की मंजूरी_जानिए क्या होगा असर

ख़बर शेयर करें

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा 1 फरवरी को पेश किए गए बजट में नए आयकर बिल की घोषणा के बाद, अब कैबिनेट ने इस बिल को मंजूरी दे दी है। अगला कदम संसद में इसे पेश करना होगा, और उसके बाद यह नया इनकम टैक्स कानून अस्तित्व में आ जाएगा, जो आयकर अधिनियम 1961 की जगह लेगा।

क्या है उद्देश्य ?

नए इनकम टैक्स बिल का उद्देश्य केवल टैक्स सिस्टम को सरल और आधुनिक बनाना है। सरकार चाहती है कि नया कानून करदाताओं के लिए समझना और पालन करना आसान हो। पुराने कानून की जटिल भाषा की तुलना में, नया कानून ज्यादा सीधा और सरल होगा।

क्या होगा नया टैक्स ?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नए बिल में कोई नया टैक्स नहीं लगाया जाएगा। साथ ही, बजट में दिए गए टैक्स छूटों पर कोई असर नहीं पड़ेगा। इन छूटों का लाभ अगले वित्त वर्ष से ही मिलेगा। 1 अप्रैल 2025 से लागू होने वाला यह नया कानून वित्त वर्ष 2025-26 में 12 लाख रुपये तक की आय पर 0 इनकम टैक्स का लाभ प्रदान करेगा।

क्या बदलाव आएगा ?

इस बिल के माध्यम से टैक्स सिस्टम में सुधार होगा और कानूनी जटिलताओं को कम किया जाएगा। सरकार का कहना है कि नया कानून मौजूदा कानून से 50% छोटा होगा, जिससे विवादों और मुकदमों की संख्या में भी कमी आएगी। इसके अलावा, कुछ अपराधों के लिए कम दंड का प्रावधान भी हो सकता है।

संसद से मंजूरी के बाद यह नया टैक्स सिस्टम 2025-26 से लागू होगा, जो टैक्सपेयर्स के लिए राहत लेकर आएगा।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page