उत्तराखंड [Alert] – बर्फबारी और शीतलहर के मद्देनज़र इस जिले में 4 जनवरी तक अवकाश घोषित

ख़बर शेयर करें

भारत मौसम विभाग और राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (NDMA) द्वारा 27 दिसम्बर 2024 को जारी पूर्वानुमान के अनुसार, जनपद देहरादून में आगामी दिनों में शीतलहर की संभावना है।

29 दिसम्बर 2024 के लिए यलो अर्लट और 27 दिसम्बर को जारी ओरेंज अर्लट के अनुसार, जिले के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी (2500 मीटर और उससे अधिक ऊंचाई) और अन्य क्षेत्रों में हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना जताई गई है। इन मौसम परिस्थितियों के कारण शीतलहर का प्रभाव देखा जा सकता है, जिससे विद्यालयों और आंगनबाड़ी केन्द्रों में आने वाले बच्चों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की आशंका है।

इसी कारण, जिला प्रशासन ने 28 दिसम्बर 2024 से 4 जनवरी 2025 तक जिले के सभी सरकारी, गैर-सरकारी और निजी स्कूलों तथा आंगनबाड़ी केन्द्रों में अवकाश घोषित कर दिया है। यह आदेश आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के तहत जारी किया गया है। जिला शिक्षा अधिकारी और जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देशित किया गया है कि वे सभी शैक्षणिक संस्थाओं और आंगनबाड़ी केन्द्रों में इस आदेश का पालन सुनिश्चित करें।

सावधानी बरतें और सुरक्षित रहें!

आदेश –

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page