उत्तराखंड में मॉनसून अंतिम पड़ाव पर : जाते-जाते फिर बरसेगा, सर्दी की दस्तक देकर जाएगा..

उत्तराखंड में मौसम का मिजाज धीरे-धीरे करवट बदल रहा है। पहाड़ों से मैदानों तक महीनों तक झमाझम बरसने के बाद अब मॉनसून की विदाई का वक्त करीब आ गया है। मौसम विभाग की मानें तो अगले एक हफ्ते में मॉनसून उत्तराखंड को अलविदा कह सकता है। लेकिन जाने से पहले यह एक बार फिर पहाड़ी इलाकों में हल्की फुहारों के साथ वापसी करेगा और जाते-जाते ठंडक की शुरुआत का भी संकेत दे जाएगा।
23 सितंबर तक राहत, फिर विदाई की उलटी गिनती
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के मुताबिक, 23 सितंबर तक प्रदेश में व्यापक बारिश की संभावना नहीं है। अधिकांश जिलों में मौसम शुष्क रहेगा और धूप खिलेगी। हालांकि, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़, देहरादून और नैनीताल जैसे पर्वतीय जिलों में आंशिक बादल और हल्की बारिश की संभावना बनी हुई है।
धूप के साथ लौटी गर्मी, लेकिन ज्यादा देर नहीं टिकेगी
रविवार को देहरादून समेत कई इलाकों में दिनभर धूप खिले रहने से तापमान में इजाफा दर्ज किया गया। देहरादून का अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जो सामान्य से लगभग तीन डिग्री अधिक है। बारिश थमने के साथ ही पिछले दो दिनों से गर्मी का अहसास बढ़ा है, लेकिन विशेषज्ञों का कहना है कि यह गर्मी अल्पकालिक है — जल्द ही ठंडी सुबहें दस्तक देने वाली हैं।
हिमाचल से जल्द होगी विदाई, उत्तराखंड की बारी अगले
मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले 24 घंटों में हिमाचल प्रदेश से मॉनसून की आधिकारिक विदाई हो सकती है, जिसके बाद उत्तराखंड में भी यह प्रक्रिया एक सप्ताह के भीतर शुरू हो जाएगी।
क्या कहता है मौसम विभाग?
मौसम विज्ञान केंद्र ने बताया कि फिलहाल मॉनसून की गतिविधियां कमजोर हो गई हैं। आने वाले दिनों में यह और भी सुस्त होगा, लेकिन अंतिम विदाई से पहले यह एक बार फिर खासकर ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की बारिश दे सकता है।
उत्तराखंड में मॉनसून अब अंतिम दौर में है। इस मौसम की विदाई के साथ ही प्रदेश में धीरे-धीरे सर्द हवाओं की आमद शुरू हो जाएगी। पहाड़ों में सुबह-शाम हल्की ठंडक महसूस की जाने लगी है यानी जल्द ही गर्म कपड़े बाहर आने को तैयार रहें।


लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: newsgkm@gmail.com




UKSSSC पेपर लीक मामला : शुरुआती जांच में सामने आयी ये बात..
उत्तराखंड में मॉनसून अंतिम पड़ाव पर : जाते-जाते फिर बरसेगा, सर्दी की दस्तक देकर जाएगा..
छात्र संघ चुनाव को लेकर प्रशासन सतर्क, निषेधाज्ञा लागू..
श्री रामलीला : जन्मोत्सव, ताड़का-वध व दशरथ दरबार की दिव्य लीला
मालवी दुआ को मिला महिला मोर्चा कुमाऊँ मंडल का बड़ा दायित्व