उत्तराखंड में पेपरलैस रजिस्ट्रीकरण के विरोध में कमिश्नरी का घेराव, अधिवक्ताओं का बड़ा प्रदर्शन…

ख़बर शेयर करें

उत्तराखण्ड में ऑनलाइन दस्तावेज रजिस्ट्रीकरण नियमावली 2025 लागू होने के बाद पेपरलैस वर्चुअल रजिस्ट्री लागू हो गई है, जिसके होने से आमजन पर पड़ने वाले दुष्प्रभावों के विरोध में अधिवक्ताओं ने कमिश्नरी का घेराव किया।


ऊत्तराखण्ड ऑनलाइन दस्तावेज रजिस्ट्रीकरण नियमावली 2025 में पेपरलैस वर्चुअल रजिस्ट्रीकरण लागू होने के साथ ही इससे जुड़े लोगों द्वारा इसका विरोध भी शुरू हो गया है। हल्द्वानी में हो रहे महाविरोध में वर्चुअल, पेपरलैस रजिस्ट्री का विरोध करते हुए सैकड़ों की तादाद में अधिवक्ता, तहसील से नैनीताल राष्ट्रीय राजमार्ग होते हुए मिनी स्टेडियम के समीप आयुक्त कैम्प कार्यालय पहुंचे।

उन्होंने, जोरदार नारेबाजी की और कैम्प कार्यालय के बाहर जमीन पर बैठ गए। इसमें समस्त दस्तावेज लेखक, स्टाम्प विक्रेता, अरायजनवीज़ और अधिवक्तागण मौजूद रहे। उन्होंने अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार कर रखा है। बार काउंसिल के अध्यक्ष महेंद्र सिंह पाल की अध्यक्षता में आयुक्त को ज्ञापन सौंपा गया।

पूर्व बार काउंसिल अध्यक्ष प्रभात लाल साह, हल्द्वानी बार एसोसिएशन अध्यक्ष कमल किशोर पंत, खुर्शीद, मोहन सिंह बिष्ट, दीपक रूवाली, गोविंद कुमार, दिनेश जोशी, सिटी मैजिस्ट्रेट अब्ज़ प्रसाद वाजपेयी आदि शामिल रहे।

वरिष्ठ पत्रकार कमल जगाती

Ad
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page