हल्द्वानी के इस इलाके में 41 दुकानों को खाली करने का नोटिस जारी, 1 हफ़्ते की मोहलत..

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी : रामपुर रोड स्थित एच एन स्कूल प्रबंधन ने स्कूल परिसर में बने 41 दुकानदारों को एक हफ्ते के अंदर दुकान खाली करने का नोटिस दिया साथ में पहाड़ी आर्मी संगठन के कार्यकर्ता रहे ।
एच एन स्कूल परिसर में 41 व्यवसायिक दुकानें बनी है जो विद्यालय प्रबंधन ने किराये में दी थी मगर पिछले 15 वर्षो से न दुकानदार किराया दे रहे है और ना ही दुकानें खाली कर रहे है बकायदा स्कूल परिसर में अवैध शराब का करोबार ,स्मैक और जुआ कराने लगे जो रात भर और दिन भर रहता था जिस कारण स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे भी नशे की गर्त में जाने लगे जिस कारण अभिभावकों ने स्कूल में एडमिशन करना बंद कर दिया और स्कूल की स्थिति बत्तर होने लगी ।


स्कूल प्रबंधन के पास मैंटिनेंस के लिए आय के कोई संसाधन नही है समय समय पर समाज के सुधीजन और पूर्व में पढ़े छात्रों ने आपस में चंदा कर स्कूल की रंगाई पुताई कराई।
HN स्कूल परिसर में बनी 41दुकानदारों एक हफ्ते के अंदर दुकान खाली करने के नोटिस जारी
HN स्कूल बचाओ अभियान में लगे पहाड़ी आर्मी संगठन उत्तराखंड के संस्थापक अध्यक्ष हरीश रावत ने कहा स्कूल परिसर लम्बे समय से अराजक तत्वों का अड्डा बना हुआ है शराब,जुआ, सुखा नशा ,स्मैक नशे के इंजेशन ,बीड़ी सिगरेट, पान गुटका खुले आम बेचा जा रहा है इस दुकानों को हटाना अतिआवश्यक है अगर स्थाई प्रशासन इस पर गंभीरता से संज्ञान नही लेता है तो माननीय हाईकोर्ट में जनहित याचिका भी हमारे पास एक रास्ता खुला हुआ है।
इस दौरान पहाड़ी आर्मी संगठन के नरेंद्र सनवाल, रमेश पलड़िया,अनिल जोशी प्रकाश शर्मा आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page