उत्तराखंड के इन जिलों में भारी बारिश के आसार, खतरे के निशान से ऊपर गंगा का बहाव,अलर्ट…

ख़बर शेयर करें

www. gkmnews

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड में मौसम विज्ञान केंद्र ने 21 जुलाई तक भारी बारिश होने का पूर्वानुमान जारी किया है। उत्तरकाशी, चमोली, बागेश्वर और देहरादून में कहीं-कहीं तेज गर्जना और बिजली चमकने के साथ भारी बारिश की संभावना है। उत्तराखंड में आज भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विज्ञान केंद्र ने 21 जुलाई को प्रदेश भर में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉ विक्रम सिंह के अनुसार 19 से 21 जुलाई तक प्रदेश के कई क्षेत्रों में भारी बारिश हो सकती है। संवेदनशील इलाकों में भूस्खलन होने से सड़क और राजमार्ग बंद हो सकते हैं।

बता दें कि प्रदेश भर में 239 के लगभग सड़के बंद हैं। हालांकि इनमें से कुछ सड़कों पर देर शाम तक यातायात सुचारू कर दिया गया था। पर्वतीय क्षेत्रों में लगातार बारिश के कारण मार्ग खोलने में परेशानी आ रही है। जिसकी वजह से लोग जगह-जगह घंटो तक रास्तों में फंस रहे हैं।


पिथौरागढ़ में भारी बारिश के अलर्ट के बीच देर रात बादल फटने से गूंजी-कालापानी को जोड़ने वाला बैली ब्रिज मलबे में दब गया और स्टॉप जबकि कई जगह पर सड़क ध्वस्त हो गई है। सड़क गोस्वामी से काला पानी से लिपुलेख तक वाहनों की आवाजाही बंद हो गई है।

खतरे के निशान से ऊपर पहुंचा गंगा का बहाव-

जनपद हरिद्वार में गंगा का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर पहुंच गया है इसको देखते हुए जिलाधिकारी धीरज सिंह गर्ब्याल को अलर्ट के निर्देश जारी कर दिए गए हैं ।

आदेश – उपरोक्त विषयक केन्द्रीय जल आयोग कार्यालय अधिशासी अभियन्ता हिमालयी गंगा मण्डल, हरिद्वार से दूरभाष पर हुई वार्ता एवं वेबसाईट पर प्राप्त सूचना दिनांक 20.07.2023 ( प्रति संलग्न ) के अनुसार बाण गंगा (रायसि जिला – हरिद्वार) में जिसका जल चेतावनी स्तर के ऊपर प्रवाहित हो रही है।

अतः इसके दृष्टिगत अपने जनपद में आम जनमानस के बचाव हेतु समस्त ईकाइयों को सक्रिय करते हुए आवश्यक कार्यवाही कराना सुनिश्चत करें, ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके। साथ ही प्रत्येक घंटे की सूचना राज्य आपातकालीन परिचालन केन्द्र, देहरादून को प्रेषित कराने का कष्ट करें।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page