हल्द्वानी : नैनीताल जिले में जुर्म के ख़िलाफ़ SSP पंकज भट्ट का सख़्त एक्शन अपराधियों की शामत बन गया है। कप्तान की अगुवाई में तेज़तर्रार पुलिस अफसरों ने वांटेड बदमाशों की ताबड़तोड़ गिरफ्तारी से जहां अपराधियों में हड़कंप मच गया है।तो वहीं आज बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए 20 हज़ार के इनामी वांटेड को अपने शिकंजे में लिया है।
विभिन्न अभियोगाें में संलिप्त इनामी/वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी करने के लिए सभी थाना प्रभारियों को कुशल रणनीति बनाकर गिरफ्तारी सुनिश्चित किए जाने हेतु पंकज भट्ट, एसएसपी नैनीताल द्वारा जनपद के अधीनस्थ पुलिस बल को निर्देशित किया गया है। जिससे जनता में पुलिस के प्रति विश्वास एवं अपराधियों में पुलिस का भय व्याप्त रहे।
आपको बताते चलें कि वर्ष 2021 में थाना मुखानी में पंजीकृत मुकदमा FIR नंबर 78/2021, धारा 363, 366 IPC के अभियुक्त के विरुद्ध मा. सक्षम न्यायालय से फौज वाद संख्या- 1225/2022 में NBW वारंटी जारी कराकर जिला स्तर पर 20 हजार का इनामी घोषित कर अपराधी आदित्य उर्फ सोनू s/o मदन पारीक ग्राम खोहरी थाना व तहसील बानसूर जिला अलवर राजस्थान को जनपद नैनीताल पुलिस टीम द्वारा दिनांक 16.12.2022 को दबिश देकर जिला झुंझुनूं राजस्थान से गिरफ्तार किया गया है। जिसका अनावरण आज श्री पंकज भट्ट, एसएसपी नैनीताल द्वारा प्रेस वार्ता के माध्यम से किया गया।
?? एस.एस.पी. नैनीताल के कुशल नेतृत्व में जनपद पुलिस द्वारा अब तक इस वर्ष 2022 में कुल 08 इनामी बदमाशो/अपराधियों को विभिन्न स्थानों में दबिश देकर गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।
जिनका विवरण इस प्रकार है।
01- बचे सिंह पुत्र गोपाल सिंह नि० ढेला बन्दोबस्ती रामनगर नैनीताल।
एफ0आई0आर0 न०- 92/22, धारा 420 भादवि थाना रामनगर
2- मौ0 सद्वीक पुत्र कासिम नि०- करनपुर गुजरबस्ती थाना कुण्डा जनपद ऊधमसिंहनगर ।
एफ0आई0आर0न0- 377/19. धारा 323/498ए/504/506 भादवि व 3/4 दहेज अधि0 थाना रामनगर।
3- तरुण तिवारी पुत्र गोपाल तिवारी नि०- आस्थान माल के पास लखनपुर रामनगर नैनीताल।
एफ0आई0आर0न0- 638/21, धारा 363/366 भादवि थाना रामनगर।
04- दानिश पुत्र अजब शाह नि०- टाण्डा मल्लू रामनगर नैनीताल ।
एफ0आई0आर0 न०- 338/22 धारा 363/366 भादवि थाना रामनगर।
05- मनीष कुमार पुत्र रनवीर राम नि०- प्रगतिशील बिहार थाना मुखानी नैनीताल
एफ0आई0आर0 न०- 173/22 धारा 380 / 411 भादवि थाना मुखानी ।
06- शब्बू पुत्र हनीफ नि0- लाईन न0- 18 वार्डन0- 24 थाना बनभूलपुरा ।
एफ0आई0आर0न0- 397/22 धारा – 307/323/504/506 भादवि थाना बनभूलपुरा ।
07- सरताज पुत्र हनीफ नि०- लाईन न०- 18 वार्डन0- 24 थाना बनभूलपुरा ।
एफ0आई0आर0 न०- 397/22 धारा – 307/323/504/506 भादवि थाना बनभूलपुरा ।
- आदित्य उर्फ सोनू s/o मदन पारीक ग्राम खोहरी थाना व तहसील बानसूर जिला अलवर राजस्थान, -FIR नंबर 78/2021, धारा 363, 366 IPC संबंधित थाना मुखानी।
इसी प्रकार अन्य अपराधी जो विगत वर्षो पूर्व विभिन्न आपराधिक गतिविधियों को अंजाम देकर लंबे समय से फरार चल रहे थे एसएसपी नैनीताल की संस्तुति के पश्चात उनके नाम पुलिस मुख्यालय देहरादून उत्तराखंड को प्रेषित किए गए थे जिनमें मुख्यालय स्तर पर उनकी धरपकड़ हेतु प्रत्येक की इनाम राशि एक- एक लाख रुपए की गई है।सभी पुरस्कार घोषित संबंधित अपराधियों के नामो की सूची निम्नवत है।
1 अतुल बिष्ट पुत्र श्री कुन्दन सिंह निवासी डीएम कम्पाउण्ड के पास थाना तल्लीताल, जनपद नैनीताल।
अपराध जिसमें वांछित है
एफआईआर नं0- 2629/2003 धारा 307,386,147, 148, 149, 120बी भादवि.
एफआईआर न०- 2738 / 2003 धारा 147, 148, 149, 307 भादवि ।
एफआईआर नं0 2746/2003, धारा 386 भादवि.
एफआईआर नं0 2786/ 2003, धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट
एफआईआर नं0-3498 / 2003 धारा 386, 307 भादवि थाना हल्द्वानी, जिला नैनीताल
बढ़ाया गया पुरष्कार
1,00,000 (रू० एक लाख मात्र)
2. किशोर राम, पुत्र श्री भगवत राम निवासी चोपड़ा, थाना भादवि थाना रामनगर जिला नैनीताल रामनगर जिला नैनीताल।
अपराध जिसमें वांछित है
एफआईआर नं0 819/2005 धारा 302 भादवी थाना रामनगर जिला नैनीताल।
बढ़ाया गया पुरष्कार
1,00,000 (रू० एक लाख मात्र)
3 रियाज, पुत्र- श्री जमालुद्दीन, निवासी जोड़ा मन्दिर के पास थाना घोड़ासहन, जिला पूर्व चम्पारन, बिहार।
अपराध जिसमें वांछित है
एफआईआर नं0- 43/2018 धारा 457, 380, 411 भादवि थाना हल्द्वानी, जिला नैनीताल।
बढ़ाया गया पुरष्कार
1,00,000 (रू० एक लाख मात्र)
4 रजनीश पुत्र श्री महिपाल सिंह निवासी निकट शीला टाकीज, बन्धु नगर, धामपुर जिला बिजनौर, प्रदेश- उत्तर।
अपराध जिसमें वांछित है
एफआईआर नं0- 634 / 2022 धारा 302 भादवि, थाना रामनगर, जिला नैनीताल
बढ़ाया गया पुरष्कार
1,00,000 (रू० एक लाख मात्र)
5 प्रकाश पंत, पुत्र श्री केशव दत्त पंत निवासी पन्थयूड़ा, थाना लोहाघाट जिला चंपावत।
अपराध जिसमें वांछित है
एफआईआर नं0- 149/2009 धारा 302 भादवि थाना लालकुआ, जिला नैनीताल।
बढ़ाया गया पुरष्कार
1,00,000 (रू० एक लाख मात्र)
6 बेलुवा, पुत्र श्री मुस्तफा देवान, निवासी परवई टोला वार्ड न० 7 थाना घोड़ासहन जिला पूर्वी चम्पारन, बिहार।
अपराध जिसमें वांछित है
एफआईआर नं0 43/2018, धारा 457, 380, 411 भादवि थाना हल्द्वानी, जिला नैनीताल
बढ़ाया गया पुरष्कार
1,00,000 (रू० एक लाख मात्र)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: [email protected]