पिछले एक हफ्ते के अंदर 6ठी बार बढ़े पेट्रोल डीज़ल के दाम,चमोली में पेट्रोल का शतक

ख़बर शेयर करें

देश में पेट्रोल और डीजल के दाम अब दिन पर दिन बढ़ते ही जा रहे हैं. आज पेट्रोल और डीजल के दामों में फिर से बढ़ोतरी हुई है. दिल्ली में पेट्रोल के दाम 30 पैसे और डीजल के दाम 35 पैसे बढ़ गए हैं, जिसके बाद राजधानी में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 99 रुपए 41 पैसे और एक लीटर डीजल की कीमत 90 रुपए 77 पैसे हो गई है. कल राजधानी दिल्ली में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में क्रमश: 50 पैसे और 55 पैसे की बढ़ोतरी हुई थी. चार महीने से ज्यादा के अंतराल के बाद पिछले हफ्ते मंगलवार को पहली बार इन कीमतों में बदलाव किया गया था, जिसके बाद पिछले 7 दिनों के अंदर 6वीं बार ईंधन महंगा हुआ है. 
पेट्रोल-डीजल की कीमतों में तेजी जारी है। बीते एक सप्ताह में आज छठी बार बढ़ोतरी दर्ज की गई है। सोमवार 28 मार्च को पेट्रोल 97.06 रुपए और डीजल की 90.70 पैसे प्रति लीटर मिल रहा है। पेट्रोल में जहां 0.29 पैसे की वृद्धि दर्ज की गई है वहीं डीजल में 35 पैसे की बढ़ोतरी हुई है। 22 मार्च से पेट्रोल की कीमत में 3.82 रुपये की बढ़ोतरी हो गई है, जबकि डीजल के भाव में 4.32 की तेजी आ चुकी है।

रविवार को भी पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 50 और 5 पैसे का इजाफा हुआ था। चुनाव के दौरान करीब 137 दिनों तक पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोत्तरी रुकी हुई थी। पर पिछले मंगलवार से पांच दिनों के भीतर चार दिन कीमतों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। हलद्वानी में प्रेट्रोल अब 96.36 और डीजल 89.79 रुपए प्रति लीटर हो गया है। बढ़ी हुई कीमतें शनिवार सुबह छह बजे से प्रभावी हो गई हैं।

22 -23 मार्च को पेट्रोल-डीजल के दाम में 80-80 पैसे की बढ़ोतरी हुई थी। 24 मार्च को दाम स्थिर रहे। वहीं चौथे दिन यानी 25 मार्च को सरकारी तेल कंपनियों ने तेल कीमतों में फिर वद्धि की, जो 26 मार्च यानी शनिवार को भी जारी रही। पेट्रोलियम पदार्थों की कीमत पिछले वर्ष छह नवंबर से स्थिर थी।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page