क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मैच में अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में टीम इंडिया ने पहले खेलने के बाद ऑस्ट्रेलिया को 241 रनों का लक्ष्य दिया है. भारत के लिए केएल राहुल ने सबसे ज्यादा 66 और विराट कोहली ने 54 रनों की पारियां खेली. इसके अलावा कप्तान रोहित शर्मा ने सिर्फ 31 गेंदों में 47 रन बनाए. वहीं ऑस्ट्रेलिया के लिए मिचेल स्टार्क ने सबसे ज्यादा तीन विकेट झटके. इसके अलावा जोश हेजलवुड और पैट कमिंस को दो-दो सफलता मिलीं।
भारत ने पहले 10 ओवरों में तूफानी शुरुआत की थी तब स्कोर 80 रन था, लेकिन रोहित शर्मा के आउट होने के बाद रनों की रफ्तार रुक गई. 11 से 40 ओवरों के बीच भारतीय बल्लेबाज सिर्फ दो बाउंड्री ही लगा सके. ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज सटीक प्लान के साथ फाइनल में उतरे थे. हर भारतीय बल्लेबाज के लिए वे एक अलग प्लानिंग के साथ उतरे थे।फिलहाल खबर लिखे जाने तक भारतीय गेंदबाजों ने 66 रन पर आस्ट्रेलिया के तीन विकेट चटका दिये हैं।
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया आईसीसी विश्व कप 2023 फाइनल मैच के दौरान सुरक्षा घेरा तोड़ते हुए एक दर्शक विराट कोहली से मिलने के लिए जबरन मैदान में घुस गया. नरेंद्र मोदी स्टेडियम के क्रिकेट मैदान पर अचानक पहुंचे इस शख्स को लेकर सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया. शख्स ने मुंह पर मास्क लगाकर और फिलिस्तीन का समर्थन करने वाली टी शर्ट पहनी थी. टी शर्ट पर स्टॉप बॉम्बिंग फिलिस्तीन और फ्री फिलिस्तीन का स्लोगन भी लिखा दिखा।
शख्स ने मैदान में घुसने के बाद विराट कोहली के पास पहुंचकर उनके कंधे पर हाथ रखा. इस दौरान वह उनके कंधे पर लटक गया. ये देखकर मैदान में तैनात सुरक्षाकर्मी उसको पकड़कर बाहर ले गए।भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया फाइनल मैच के दौरान मैदान में घुसने वाले शख्स को अहमदाबाद की चांदखेड़ा पुलिस ने पकड़ लिया है और उसको थाने लाया गया है।
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया फाइनल मैच के दौरान नरेंद्र मोदी स्टेडियम के सुरक्षा घेरे को तोड़कर मैदान में घुसने वाले शख्स ने कहा,मेरा नाम जॉन है…मैं ऑस्ट्रेलिया से हूं. मैं विराट कोहली से मिलने के लिए (मैदान में) घुसा था. मैं फिलिस्तीन का समर्थन करता हूं।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: [email protected]