राजधानी देहरादून में बदमाशों के हौसले बुलंद , दिनदहाड़े बैंक के बाहर लाखों की लूट..

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड : प्रदेश की राजधानी देहरादून में अपराधियों को पुलिस का कोई खौफ नहीं रह गया ऐसा प्रतीत हो रहा है । एक के बाद एक लगातार मामले सामने आ रहे हैं। जहां पहले एक ही दिन में 6 जगहों पर चेन लूट का मामला सामने आया था। वहीं, उसके अगले ही दिन घर में घुसकर बुजुर्ग महिला से लूट का मामला भी सामने आया था।


अब एक और लूट का मामला सामने आया है। कुल मिलाकर देखा जाए तो अपराधी बेखौफ होकर घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। आज दिनदहाड़े बुजुर्ग व्यक्ति की आंखों में मिर्च डालकर 3 लाख की लूट की घटना सामने आई है। पीड़ित व्यक्ति शिमला बायपास रोड स्थित एसबीआई बैंक से रुपये निकालकर जैसे ही बाहर निकले, बाइक सवार बदमाशों ने उनकी आंखों में मिर्च डालकर लूट की घटना को अंजाम दिया।


इस घटना के बाद से पुलिस में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में पुलिस ने नाकेबंदी कर दी है। बदमाश की तलाश की जा रही है। अचानक से बढ़ी इन घटनाओं के बाद से लोगों के डर का माहौल है। पुलिस पर भी सवाल उठ रहे हैं। पुलिस से बेखौफ बदमाश कहीं भी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं।

राजधानी देहरादून में लुटेरों के हौसले आये दिन बुलंद होते जा रहे हैं कि अब दिनदहाड़े देहरादून में ऐसी वारदातों को अंजाम दे रहे हैं जिससे पुलिस के भी पसीने छूटते नजऱ आ रहे हैं।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page