नैनीताल के माल रोड में देखने को मिला रफ्तार का कहर,भारी नुकसान…

ख़बर शेयर करें

www. gkmnews

ख़बर शेयर करें

उत्तराखण्ड में नैनीताल की मॉल रोड की सुंदर रेलिंग को किसी वाहन से टक्कर मारकर तोड़ने का मामला एक बार फिर से सामने आया है। इससे पहले इसी वर्ष भी 24 जुलाई की रात इसी तरह के एक मामले में लोवर मॉल रोड की दीवार तोड़ दी गई थी लेकिन गाड़ी और मालिक की पूरी जानकारी होने के बावजूद प्रशासन ने सरकारी संपत्ति के नुकसान की भरपाई नहीं कराई।


नैनीताल में शाम ढलते ही पुलिस की मौजूदगी पुलिस चौकी के अलावा शीर्ण हो जाती है। ऐसे में तेज रफ्तार से बाइक और गाड़ियां चलाने वालों के करतब देखने को मिलते हैं। संकरी मॉल रोड में कई बार हादसे भी हो चुके हैं जिसमे कभी इंसान तो कभी गाड़ी को नुकसान हुआ।

पिछली कुछ घटनाओं में तेज रफ्तार से चल रही गाड़ियों ने रेलिंग पर टक्कर मारकर सरकारी संपत्ति और नैनीताल की खूबसूरती दोनों को भारी नुकसान पहुंचाया है। बीती 24 जुलाई की रात एक स्विफ्ट कार ने लोवर मॉल रोड में चलते हुए रेलिंग को इतनी जोर की टक्कर मारी की उसमें सजावट के लिए लगाया गया लैंप पोल भी टूटकर गिर गया। झील से लगी रेलिंग पर लोक निर्माण विभाग ने रस्सी बांधकर इतिश्री की है।


देररात या फिर तड़के सवेरे हुई आज की इस घटना में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है। ग्रैंड होटल के नीचे लोवर मॉल रोड में किसी वाहन ने टक्कर मारकर रेलिंग और रिटेनिंग दीवार को तोड़ दिया है। दीवार का मलुवा और रेलिंग निचली मॉल रोड में पड़ा है, जिसे हटाकर लोक निर्माण विभाग वाहनों की आवाजाही खुलवा रहा है।

ऐसे में एक संवाल ये खड़ा होता है कि जनता के रुपयों से बनाए गए इस निर्माण को कोई लापरवाही अथवा नशे की हालत में तोड़ता है तो उससे रिकवरी न होकर जनता के पैसे ही पैसे से उसे दोबारा निर्माण करना कहाँ तक जायज़ है ?

वरिष्ठ पत्रकार कमल जगाती

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page