नैनीताल में हंगामा – बाहर से आया एक उच्चाधिकारी और सभासद भिड़े, धरने पर बैठे तो हुआ ये..

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड के नैनीताल में नगर पालिका सभासदों का राज्य सरकार के एक उच्चाधिकारी से विवाद हो गया । सभासदों के साथ फड़ खोखा व्यवसायी और कुछ स्थानीय लोग भी धरने पर बैठे जिसके बाद मामला शांत हुआ ।


नैनीताल के मल्लीताल पंत पार्क में शनिवार शाम तब हंगामा हो गया जब दो गाड़ियों में आए उत्तराखंड के एक उच्चाधिकारी ने कुछ सभासदों से मामूली बात को लेकर अभद्रता कर दी । सभासदों ने आरोप लगाया कि उच्चदिकारी ने बताया कि वो अल्मोड़ा के एक शीर्ष पद पर आसीन है और उन्हें सजा के अंजाम तक पहुंचा देंगे । सभासदों ने आरोप लगाया कि वो 15 अगस्त को ध्वजारोहण को लेकर नगर पालिका से झण्डेलेकर आ रहे थे । इस बीच, उनके मार्ग में एक गाड़ी खड़ी थी, जो अल्मोड़ा के एक शीर्ष पद पर कार्यरत अधिकारी कि थी । इस गाड़ी को हटाने को लेकर उच्चाधिकारी से सभासदों की बहस हो गई ।

सभासदों ने आरोप लगाया कि उच्चाधिकारी ने पुलिस पर दबाव बनाया की वो न केवल अयार पाट्टा के सभासद मनोज और कृष्णापुर के सभासद कैलाश से आधार कार्ड मांगे बल्कि उन्हें थाने लेजा कर बंद कर दें ।
सभासदों के आह्वान पर अन्य सभासद और समर्थन पंत पार्क में एकत्रित हो गए । सभी पंत पार्क में जमीन पर धरना देकर बैठ गए । हंगामा देख पुलिस के हाथ पैर फूल गए । मामले को बमुश्किल शांत कराया गया और उच्चाधिकारी की गाड़ियों को आगे बढ़ने का रास्ता दिया गया ।

वरिष्ठ पत्रकार कमल जगाती

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page