उत्तराखण्ड के नैनीताल में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला, जहां धुआंधार स्पीड में भागती एक मोटर बाइक ने युवक को टक्कर मारकर दूर छटका दिया। मॉल रोड में अक्सर मोटरसाइकिल भगाते दिखने वाले लगभग 21 वर्षीय अनस ने एक युवक को टक्कर मार दी। दोनों को अस्पताल पहुंचाया गया जहां से मो.अनस को हल्द्वानी रैफर किया गया है।
नैनीताल में शाम के वक्त तल्लीताल से तेज रफ्तार में आ रही मो.अनस की यामाहा आर15 मोटर साइकिल संख्या यू.के.04 ए.एच.1526 ने एलफिन्सटन होटल के नीचे एक पैदल यात्री को जोरदार टक्कर मार दी। तल्लीताल चुंगी से लगभग 50 मीटर दूर हुए इस हादसे में सात नंबर निवासी धीरेंद्र कुमार ने टक्कर के बाद हवा में कई पलटियां खाई। धीरेंद्र सिर के बल गिरा जिससे उसके सिर पर गंभीर चोटें आई। इससे पृथक मो.अनस भी मोटर साइकिल के साथ रगड़ता हुआ दूर तक गया, जिससे उसके भी चोटें आई।
सूचना के बाद पहुंची चीता पुलिस ने दोनों घायलों को निजी वाहन से मल्लीताल के बी.डी.पाण्डे अस्पताल पहुंचाया। चिकित्सकों ने धीरेंद्र को तो सिर में टांके लगाकर घर भेज दिया लेकिन मो.अनस की हालत देखते हुए उसे हल्द्वानी हायर सेंटर रैफर कर दिया। मो.अनस पर नैनीताल की सड़कों पर तेज रफ्तार से बाइक चलाने और अपने साथ लोगों की जिंदगी को खतरे में डालने का आरोप लगता रहता है।
वरिष्ठ पत्रकार कमल जगाती
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: [email protected]