नैनीताल में 112 पर चार लोगों के डूबने की सूचना, सुरक्षा एजेंसी मौके पर, झील में सिर इनके दिखे…
उत्तराखंड के नैनीताल में आज इमरजेंसी सेवा 112 को सूचित किए गए एक फोन के बाद अजीबोगरीब हादसा सामने आया है । नैनीताल पुलिस, एस.डी.आर.एफ., दमकल विभाग और गोपनीय तंत्र के साथ शहर के साहसिक खेल समाजसेवी पलक झपकते ही मौके पर पहुंच गए ।
नैनीताल में तीन दिनों तक रुके रहने के बाद, आज रविवार दोपहर को भारी बरसात शुरू हो गई । शहर में इस दौरान भारी मात्रा में पर्यटक भी आनंद उठाने पहुंचे थे । राज्य की इमरजेंसी सेवा 112 को किये गए एक फोन के बाद पुलिस और सुरक्षा महकमे में हड़कंप मच गया । झील में दूर से चार मानव सिर देखने के बाद किसी ने सूचना दी की एक बोट पलट गई है और कुछ लोग डूब गए हैं । राज्य सतर्कता विभाग ने तत्काल नैनीताल की पुलिस, एस.डी.आर.एफ.और दमकल विभाग को सूचना दी जिसके बाद सभी जिम्मेदार विभाग बिना समय गंवाए मौके पर पहुंच गए । दलबल के साथ एस.पी.क्राइम एंड ट्रैफिक जगदीश चंद्रा भी तल्लीताल के फांसी गधेरा क्षेत्र के ठंडी सड़क गेट पर पहुंच गए ।
पुलिस ने जब गौर से देखा तो चार युवक तालाब के बीचोबीच से तैरकर वापस लौट रहे थे । उनकी कयाक पलट गई थी, जिसके कारण वो झील में गिर गए और उन्हें तैरकर किनारे आना पड़ा । ऐसे में मौके पर पहुंची पुलिस ने युवाओं से पूछताछ की तो पता चला कि सभी शहर के प्रतिष्टित लोग हैं और आज जिला प्रशासन और रन 2 लिव ऑर्गेनाइजेशन की तिरंगा यात्रा से लौटकर आते समय कयाकिंग करने लगे, जब अचानक अनियंत्रित होकर कयाक पलट गई और उनके लौटते समय ये घटना हो गई । पुलिस ने चारों युवाओं से पूछताछ की और उन्हें हिदायत देकर छोड़ दिया ।
वरिष्ठ पत्रकार कमल जगाती
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: [email protected]