नैनीताल में 112 पर चार लोगों के डूबने की सूचना, सुरक्षा एजेंसी मौके पर, झील में सिर इनके दिखे…
![](https://gkmnews.in/wp-content/uploads/2022/08/Screenshot_2022-08-14-15-48-10-64_7ecc343528d84aae1423bfb8eca3bd44.jpg)
उत्तराखंड के नैनीताल में आज इमरजेंसी सेवा 112 को सूचित किए गए एक फोन के बाद अजीबोगरीब हादसा सामने आया है । नैनीताल पुलिस, एस.डी.आर.एफ., दमकल विभाग और गोपनीय तंत्र के साथ शहर के साहसिक खेल समाजसेवी पलक झपकते ही मौके पर पहुंच गए ।
नैनीताल में तीन दिनों तक रुके रहने के बाद, आज रविवार दोपहर को भारी बरसात शुरू हो गई । शहर में इस दौरान भारी मात्रा में पर्यटक भी आनंद उठाने पहुंचे थे । राज्य की इमरजेंसी सेवा 112 को किये गए एक फोन के बाद पुलिस और सुरक्षा महकमे में हड़कंप मच गया । झील में दूर से चार मानव सिर देखने के बाद किसी ने सूचना दी की एक बोट पलट गई है और कुछ लोग डूब गए हैं । राज्य सतर्कता विभाग ने तत्काल नैनीताल की पुलिस, एस.डी.आर.एफ.और दमकल विभाग को सूचना दी जिसके बाद सभी जिम्मेदार विभाग बिना समय गंवाए मौके पर पहुंच गए । दलबल के साथ एस.पी.क्राइम एंड ट्रैफिक जगदीश चंद्रा भी तल्लीताल के फांसी गधेरा क्षेत्र के ठंडी सड़क गेट पर पहुंच गए ।
पुलिस ने जब गौर से देखा तो चार युवक तालाब के बीचोबीच से तैरकर वापस लौट रहे थे । उनकी कयाक पलट गई थी, जिसके कारण वो झील में गिर गए और उन्हें तैरकर किनारे आना पड़ा । ऐसे में मौके पर पहुंची पुलिस ने युवाओं से पूछताछ की तो पता चला कि सभी शहर के प्रतिष्टित लोग हैं और आज जिला प्रशासन और रन 2 लिव ऑर्गेनाइजेशन की तिरंगा यात्रा से लौटकर आते समय कयाकिंग करने लगे, जब अचानक अनियंत्रित होकर कयाक पलट गई और उनके लौटते समय ये घटना हो गई । पुलिस ने चारों युवाओं से पूछताछ की और उन्हें हिदायत देकर छोड़ दिया ।
वरिष्ठ पत्रकार कमल जगाती
![](https://gkmnews.in/wp-content/uploads/2024/03/Ad-GKMNews-1.jpeg)
![](https://gkmnews.in/wp-content/uploads/2024/03/Ad-GKMNews.jpeg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
![GKM News](https://gkmnews.in/wp-content/uploads/2023/12/GKM-logo_new-150x150.png)
GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: [email protected]