नैनीताल में बॉलीवुड कलाकार स्व.निर्मल पाण्डे की स्मृति में तृतीय फ़िल्म फेस्टिवल का शुभारंभ..

ख़बर शेयर करें

नैनीताल में बॉलीवुड कलाकार स्व.निर्मल पाण्डे की स्मृति में तृतीय फ़िल्म फेस्टिवल का मुख्य अतिथि रोहिताश गौड़ दीप प्रज्वलित कर किया शुभारंभ

उत्तराखंड के नैनीताल में बॉलीवुड के मझे हुए कलाकार स्वर्गीय निर्मल पाण्डे की स्मृति में एक फ़िल्म फेस्टिवल का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में ‘भाभी जी घर में है’ के मुख्य कलाकार रोहिताश गौड़ शामिल हुए ।


नैनीताल के हरमिटेज कॉन्फ्रेंस हॉल में आयोजित निर्मल पाण्डे स्मिर्ति न्यास द्वारा प्रस्तुत तृतीय निर्मल पाण्डे स्मृति फ़िल्म फेस्टिवल का उद्घाटन हुआ। मुख्य अतिथि ‘भाभी जी घर में है’ के मुख्य किरदार रोहिताश गौड़ ने दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया।

बचपन से ही एक्टिंग प्रतिभा के धनी निर्मल पाण्डे का जन्म नैनीताल में हुआ था और उनकी शिक्षा सी.आर.एस.टी.स्कूल और डी.एस.बी.कैंपस से हुई। निर्मल ने दिल्ली के नैशनल स्कूल ऑफ ड्रामा(एन.एस.डी.)में एडमिशन लिया और फिर कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। निर्मल ने अनगिनत फिल्मों में काम किया जिसके लिए उन्हें बड़े बड़े पुरुषकारों से भी सम्मानित किया गया ।

निर्मल ने बेंडिट क्वीन, दायरा, ट्रेन टू पाकिस्तान, हम तुमपे मरते हैं, इस रात की सुबह नई, शिकारी, हद कर दी आपने, प्यार किया तो डरना क्या जैसी अनेकों फिल्मों में काम किया। हर किरदार को बख़ूबी निभाने वाले निर्मल को अमोल पालेकर निर्देशित फिल्म दायरा के लिए फ्रांस के वेलेंसियेन्स फेस्टिवल में ‘बेस्ट एक्ट्रेस’ अवार्ड मिला था । निर्मल के एन.एस.डी.के साथी रोहिताश गौड़ ने फ़िल्म फेस्टिवल में शिरकत कर उनके साथ बिताए लम्हे बांटे ।


फेस्टिवल में इनसेन, आर्यान्श, कशमकश, गफलत, आइस क्रीम, टोकन नंबर100, लोंग लिव लुंगी, कौमार्य एक प्रथा, यक्षी, बटरफ्लाई, वो सुबह कभी तो आएगी, बूढ़ा बुद्धि दम, प्रिंस, गंगा पुत्र, थोड़ी सी खुशी जैसी छोटे पर्दे की फिल्मों को दर्शाया जाएगा । छोटे पर्दे, सीरियल, नुक्कड़ नाटक और फ़िल्म निर्देशन से जुड़े डॉ.विमलेंद्र, मनोज जोशी, अनिल दूबे, ज़हूर आलम, मिथलेश पाण्डे, चारु तिवारी, अमित साह, अदिति खन्ना, रोहित वर्मा, मदन मेहरा आदि इस मौके पर मौजूद रहे ।

वरिष्ठ पत्रकार कमल जगाती

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *