उत्तराखंड : धामी कैबिनेट की अहम बैठक आज_इन बड़े मुद्दों पर लग सकती है मुहर..

ख़बर शेयर करें

www.gkmnews

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड – देहरादून : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में बुधवार यानी 23 अक्टूबर को मंत्रिमंडल की बैठक होने जा रही है.उत्तराखंड सचिवालय देहरादून में सुबह 11:00 बजे से शुरू होने वाली कैबिनेट की ये बैठक महत्वपूर्ण मानी जा रही है।

धामी कैबिनेट की बैठक में कई बड़े प्रस्तावों पर मुहर लग सकती है.बता दें कि इससे पहले 11 सितंबर को धामी मंत्रिमंडल की बैठक होनी थी, लेकिन किसी कारणों ने बैठक को कैंसिल कर दिया गया था. इसके बाद 21 सितंबर की रात को अचानक कैबिनेट बैठक बुलाई गई थी, जिसमें कुछ ही प्रस्तावों पर मुहर लगी थी. ऐसे में करीब एक महीने के बाद कैबिनेट की बैठक होने जा रही है, जिसमें दो दर्जन से अधिक प्रस्तावों पर मुहर लग सकती है।

मंत्रिमंडल की बैठक में सबसे अहम मुद्दों में समान नागरिक कानून संहिता लागू करने की रणनीति पर चर्चा, मलिन बस्तियों पर अध्यादेश, संविदा कर्मचारियों के विनियमितीकरण की कट ऑफ डेट के अलावा कई विभागों के बड़े प्रस्तावों पर कैबिनेट की मुहर लग सकती है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page