भारत के लिए आज गौरव का पल है. देहरादून के इंडियन मिलिट्री एकेडमी में पासिंग आउट परेड के बाद देश-विदेश के के 343 युवा अफसर भारतीय सैन्य अकादमी (IMA) से देश सेवा के कर्तव्यों को पूरा करने के लिए अपनी ड्यूटी ज्वॉइन करने जा रहे हैं. इसके अलावा मित्र देशों के 29 कैडेट्स भी पास आउट हुए. पासिंग आउट परेड की सलामी श्रीलंका के सीडीएस जनरल डॉ. शिवेंद्र सिल्वा ने ली. IMA परिसर में सेना और बाहर पुलिस की कड़ी सुरक्षा की व्यवस्था गई ।
भारतीय सैन्य अकादमी (आईएमए) से आज 343 युवा अफसर देश सेवा के लिए सेना की मुख्यधारा में जुड़ गए। इसके साथ ही मित्र राष्ट्रों के 29 कैडेट्स भी पास आउट हुए। पासिंग आउट परेड की सलामी इस बार श्रीलंका के सीडीएस जनरल डॉ. शिवेंद्र सिल्वा ली।परेड से पहले परिसर में सेना और बाहर पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई। अकादमी के ऐतिहासिक चेटवुड भवन के सामने ड्रिल स्क्वायर पर सुबह आठ बजे परेड शुरू हुई। परेड के बाद पीपिंग सेरेमनी आयोजित की गई।
पासिंग आउट परेड के बाद देश और विदेश के 372 कैडेट्स अफसर बनकर अपनी सेनाओं की मुख्य धारा में जुड़ गए। इनमें 343 अफसर भारतीय सेना को मिले। आईएमए की स्थापना के बाद से अब तक यहां से 65234 देशी एवं विदेशी कैडेट्स पास आउट हो चुके हैं। वहीं, आईएमए के नाम अब तक 2914 विदेशी कैडेट्स को ट्रेनिंग देने का गौरव जुड़ गया है।
उत्तराखंड इस बार दूसरे स्थान पर
उत्तराखंड वीरों की भूमि है। हर साल आईएमएम में होने वाले पीओपी में भी बड़ी संख्या में उत्तराखंड के युवा अफसर निकलते हैं। आबादी में अन्य प्रदेशों से काफी छोड़ा होने के बाद भी अफसर देने में उत्तराखंड अव्वल है। इस बार उत्तर प्रदेश के बाद उत्तराखंड दूसरे स्थान पर है। इस बार भी उत्तर प्रदेश सबसे ज्यादा कैडेट्स देने वाला राज्य बना है। उत्तर प्रदेश के 68 कैडेट्स पासआउट होकर अफसर बनेंगे। जबकि, उत्तराखंड इस बार दूसरे स्थान पर है। पिछली बार 20 राज्यों के कैडेट पीओपी में शामिल थे, लेकिन इस बार 27 राज्यों के कैडेट पीओपी में भाग लिया।
देखिए जांबाज जवानों की फेहरिस्त में कौन सा राज्य अव्वल
उत्तर प्रदेश, 68
-उत्तराखंड, 42
राजस्थान,34 – महाराष्ट्र, 28 – बिहार,27 – हरियाणा, 22 – पंजाब, 20 – हिमाचल प्रदेश,14-कर्नाटक, 11 – जम्मू कश्मीर,10 – केरल, 09 – पश्चिम बंगाल, 09 – दिल्ली, 08 – तमिलनाडु,08 – मध्य प्रदेश, 07- झारखंड,05 – उडीसा, 05- आंध्रप्रदेश, 04- छत्तीसगढ़,03-चंडीगढ़, 03-गुजरात,02-तेलंगाना,01-अरुणाचल प्रदेश,01-असम,01-मणिपुर,01-मेघालय,01-नेपाल मूल (भारतीय सेना) 04
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: [email protected]