कांग्रेस प्रत्याशी में जरा भी शर्म बची है तो अपने नाम से हटाएं ‘राज्य आंदोलनकारी’ का दर्जा : गजराज

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी: भाजपा मेयर प्रत्याशी गजराज सिंह बिष्ट ने आज कुमाऊं संभाग कार्यालय में एक पत्रकार वार्ता में कांग्रेस प्रत्याशी पर तीखा हमला किया। उन्होंने कांग्रेस को राज्य आंदोलनकारियों की अस्मिता से खिलवाड़ करने का आरोप लगाया और कहा कि अगर कांग्रेस प्रत्याशी में थोड़ी भी शर्म बची है, तो उन्हें अपने नाम के साथ ‘राज्य आंदोलनकारी’ का दर्जा हटाना चाहिए।

गजराज बिष्ट ने कांग्रेस द्वारा समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन को उत्तराखंड राज्यवासियों की अस्मिता से समझौता करार दिया और कहा कि यह राज्यवासी कभी माफ नहीं करेंगे। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि कांग्रेस प्रत्याशी ने वोटों के लिए नहीं, बल्कि राज्य की अस्मिता का सौदा किया है।

पत्रकार वार्ता में बिष्ट ने हल्द्वानी नगर निगम के विकास कार्यों का जिक्र करते हुए कहा कि निवर्तमान मेयर जोगेंद्र सिंह रौतेला द्वारा शुरू की गई योजनाओं को गति दी जाएगी, जिनमें गैस पाइप लाइन, सीवर लाइन और पीने के पानी की योजनाएं शामिल हैं। साथ ही उन्होंने आगामी ‘नमो भवन’ निर्माण की योजना की घोषणा की, जिसका निर्माण 370 करोड़ रुपये की लागत से होगा।

इस अवसर पर विधायक बंशीधर भगत और मोहन सिंह बिष्ट ने भी भाजपा की निरंतर विकास की नीति की सराहना की और कहा कि भाजपा को मेयर बनाने से हल्द्वानी में विकास की गति तेज होगी।

निवर्तमान मेयर जोगेंद्र रौतेला ने अपने कार्यकाल की उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए कहा कि 90 करोड़ रुपये के विकास कार्यों के साथ हल्द्वानी नगर निगम राज्य में सबसे तेज़ विकास करने वाला शहर बन गया है।

पत्रकार वार्ता में भाजपा के कई वरिष्ठ नेता जैसे जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट, चुनाव प्रभारी मनोज पाल, प्रदेश प्रवक्ता प्रकाश रावत और अन्य उपस्थित थे।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page