उत्तराखंड : कार टकराई तो कावंड़ियों ने की तोड़फोड़_सवारियों ने भाग कर बचाई जान,ये Video डरा देगा..


हरिद्वार से कांवड़ लेकर लौट रहे कांवड़ियों के दल से एक कार टकरा गई। इसी बात से भड़के कांवड़ियों ने कार को घेरकर जमकर तोड़फोड़ की यहां तक उसमें बैठी सवारियों को भी नहीं बख्शा। सवार महिला और बच्चों तक पर डंडे बरसा दिए। मौके पर अफरा-तफरी मच गई। मामला कल यानी शनिवार को हरिद्वार की मंगलौर कोतवाली क्षेत्र का बताया जा रहा है।जिसका भयभीत कर देने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर अब वायरल हो रहा है।
हंगामे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और किसी तरह हालात काबू में किए। मंगलौर सीओ विवेक कुमार ने बताया कि समय रहते कार्रवाई से बड़ा विवाद टल गया। मामले में जांच जारी है।
कार की साइड लगने से शनिवार की शाम करीब छह बजे मंगलौर के समीप रुड़की मार्ग पर कावड़ियों और कार सवारों के बीच बवाल हो गया। कावड़ियों ने कार में तोड़फोड़ करने के साथ ही कार सवार लोगों के साथ मारपीट की। यहां तक भी गुस्साए कांवड़िये नहीं रुके उन्होंने सवारियों को दौड़ा दौड़ा कर पीटा। जिसके बाद मौके पर आसपास क्षेत्र के ग्रामीण भी खट्टा हो गए सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को शांत कराया।
प्राप्त हो रही जानकारी के मुताबिक कार सवार ने आधा दर्जन से अधिक कावड़ियों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस मुकदमा दर्ज करने की तैयारी कर रही है। अकबरपुर ढाढेकी निवासी नाजिम ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह अपने साढू गुफरान निवासी भारत नगर रुड़की व साली और तीन बच्चों के साथ अकबरपुर झोजा गांव में रिश्तेदारी में गए हुए थे। शनिवार की शाम को सभी कार से वापस लौट रहे थे। बताया गया है कि कार को पीरपुरा की ओर मोड दिया, जैसे ही कार ओवरब्रिज के नीचे सर्विस रोड पर पहुंची तो कार कावड़ियों से टकरा गई। जिसके बाद कावड़ियों ने कार सवारों को रोक लिया और गाली गलौज शुरू कर दी।
आरोप है कि कार सवारों ने गाली गलौज का विरोध किया तो कावड़ियों ने लाठी डंडों से कार में तोड़फोड़ करने के साथ ही मारपीट की। मारपीट में कार में सवार तीन बच्चों समेत छह को मामूली चोटें आईं। मारपीट होती देख बिझौली, पीरपुरा व आस-पास के सैकड़ों ग्रामीण मौके पर आ गए। इस दौरान कावड़ियों और ग्रामीणों के बीच भी कहासुनी की बात सामने आ रही है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और किसी तरह मामला शांत कराया। वहीं पुलिस की मौजूदगी में कांवड़ियों को वहां से रवाना किया गया। तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
मारपीट और तोड़फोड़ की घटना के बीच वहां मौजूद किसी ने अपने मोबाइल से वीडियो बना दिया जो कि अब सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है।


लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: newsgkm@gmail.com