अवैध संबंध के शक में पत्नी का सिर किया धड़ से अलग फिर कटा सिर लेकर पहुंचा थाने.. प्रेमी भी लहूलुहान..
बांदा उत्तर प्रदेश 09.10.2020 GKM NEWS उत्तर प्रदेश से एक दिल-दहला देने वाली और सनसनीखेज़ खबर सामने आई है. घटना उत्तर प्रदेश के बांदा की है जहा एक शख्स ने अपनी पत्नी का गला धड़ से अलग करके उसकी नृशंस हत्या कर दी. इतना ही नही हत्या करने के बाद वह पत्नी का कटा गला हाथ में लिए दो किलोमीटर दूर थाने जा पहुंचा..
हाथ में महिला का कटा सिर देखकर पुलिस के होश उड़ गए और थाने में हडकंप मच गया.. आरोपी पति ने पुलिस के सामने अपना गुनाह कबूल किया और खुद का पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया. .उधर पुलिस ने आरोपी पति को तुरंत गिरफ्तार कर लिया.जिसके बाद उससे पूछताछ की गई..
खबर के मुताबिक बताया जा रहा है कि घटना उत्तर प्रदेश के बांदा ज़िले के बबेरू थाने के नेतानगर क्षेत्र की है. थाने पहुंचे आरोपी किन्नर यादव ने पूछ्ताछ में पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी विमला देवी ( उम्र 35 वर्ष) और पड़ोस के बिजली मिस्त्री रवि में दोस्ती थी. किन्नर यादव इस बात का विरोध करता था. शुक्रवार की सुबह उनके दोनों बेटे कोचिंग गए थे. वह टहलने निकला था.
जब वह टहल कर सुुबह करीब पौने नौ बजे घर आया तो पत्नी का दोस्त रवि उसके घर में मौजूद था. पत्नी को पुरुष मित्र के साथ देख किन्नर भड़क गया. उसने घर में रखा फरसा उठाया और ताबड़तोड़ पत्नी के गर्दन पर हमला कर सिर, धड़ से अलग कर दिया. उधर रवि ने बीच बचाव की कोशिश की लेकिन आरोपी ने उस पर भी जानलेवा हमला कर दिया. हमले में रवि की दाईं ओर की कनपटी फरसे से कट गई. लहूलुहान हालत में भागते हुए रवि भी थाने पहुंचा..
उधर रास्ते में जब लोगो ने आरोपी को रोका तो उसने लोगो पर भी हमला करने की कोशिश की.. करीब दो किलोमीटर दूर स्थित बबेरू थाने तक किन्नर, पत्नी का सिर और खून से सना फरसा हाथ में लेकर पैदल चला गया..यह खौफनाक घटना पूरे इलाके में आग की तरह फ़ैल गई .. रास्ते भर दहशत का माहौल बना रहा
उधर, किन्नर खुद एक हाथ में पत्नी का सिर और दूसरे में फरसा लेकर थाने पहुंच गया. दिल दहला देनेवाला नजारा देख पुलिसवाले घबरा गए. किन्नर ने थानेे पहुंचते ही अपना जुर्म कबूल कर लिया. पुुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद कटा सिर लेकर पुलिस उसके घर पहुंची और धड़ के साथ शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पुलिस ने ही घायल रवि को जिला अस्पताल अस्पताल में भर्ती कराया.
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: [email protected]