बड़ी ख़बर : (उत्तराखंड) सरकार ने वेतन कटौती का फैसला लिया वापस.. रोडवेज कर्मचारियों की हड़ताल टली..

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड: रोडवेज कर्मचारी संगठनों द्वारा आज रात से प्रस्तावित हड़ताल टल गई है वेतन कटौती व सहकारी बचत ऋण खाते पर रोक के विरोध में आज बुधवार मध्य रात्रि 12 बजे से बेमियादी हड़ताल पर जा रहे रोडवेज कर्मचारियों को सरकार ने मना लिया है देहा रोडवेज के कई कर्मचारी संगठनों ने आज बेमियादी हड़ताल की घोषणा की थी लेकिन सरकार द्वारा रोडवेज की स्थिति को ठीक करने के लिए मुख्यमंत्री के हाथ में कमान देने की बात सामने आने के बाद कर्मचारी संगठनों ने अपनी हड़ताल अभी स्थगित कर दी है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के हाथ में रोडवेज के मामले की कमान दी गई। कैबिनेट ने मुख्यमंत्री को रोडवेज के संबंध में फैसले लेने के लिए अधिकृत किया है। कैबिनेट के फैसले के बाद सचिव परिवहन रणजीत सिन्हा ने रोडवेज कर्मचारियों को सचिवालय में वार्ता करने के लिए बुलाया। करीब दो घंटे चली वार्ता में सचिव ने बताया कि सरकार ने वेतन में कटौती का फैसला वापस ले लिया है और सहकारी बचत ऋण खाते की व्यवस्था भी पूर्व की तरह बहाल कर दी गई है। जिसके बाद रोडवेज कर्मचारियों ने आज रात से हड़ताल पर जाने का फैसला फिलहाल टाल दिया है। इससे सरकार व रोडवेज प्रबंधन ने राहत की सांस ली है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page