बड़ी खबर (उत्तराखंड ) एनएच घोटाले के बाद अब एक और घोटाला आया सामने..पीड़ित व्यक्ति ने लगाये यह आरोप…धरने पर बैठा परिवार…
जसपुर… जंहा पहले ही एन एच घोटाले की जांच की जा रही है वही दूसरी तरफ जिला उधम सिंह नगर के जसपुर के गांव गढ़ि हुसैन में राष्ट्रीय राज मार्ग (एन एच) का एक और घोटाले का मामला सामने आया है जिसमे पीड़ित व्यक्ति सतीश ओर उसके परिवार वालो ने एन एच पर हाइवे में जमीन आने और उसका उचित मुआवजा ना देने का आरोप लगाया है और पूरे परिवार के साथ अपने खेत पर ही धरने पर बैठकर न्याय की गुहार लगाई है
-मामला जसपुर के गढ़ि हुसैन का है जंहा पीड़ित सतीश की लगभग 5 बीघा जमीन एन एच में आ गई जिसका उचित मुआवजा एन एच द्वरा पीड़ित को अभी तक नही मिल पाया है जबकि प्रसाशन की मिली भगत से किसी दूसरे व्यक्ति को मुआवजा दिलवा दिया गया पीड़ित ने जिसकी शिकायत उच्चाधिकारियों से की है मजबूरी में कल पूरे परिवार को धरने पर बैठना पड़ा पीड़ित का कहना है हाई कोर्ट में इस बात के लिए मुकदमा भी चल रहा है पीड़ित ने कहा कि ये खेत मे जबरदस्ती कब्जा करने आ गए है और सड़क का निर्माण कर रहे है इस मामले आला अधिकारियों को अवगत कराया गया है मगर मुझे फिर भी न्याय नही मिल पा रहा है प्रसाशन से बात चीत करने पर मुझे 3 दिन में कार्यवाही करने का आश्वासन दिया गया है पीड़ित ने कहा जब तक कोई कार्यवाही नही होगी तब तक पूरा परिवार खेत मे धरने पर बैठा रहेगा
बाईट- सतीश ( पीड़ित खेत मालिक)
– वही इस मामले का संज्ञान लेने पुलिस क्षेत्राधिकारी काशीपुर मोके पर पहुचे पुलिस क्षेत्राधिकारी अक्षद प्रह्लाद ने बताया कि एन एच का निर्माण हो रहा है उसमें एक परिवार को मुआवजा नही मिला है सारा मामला रेवन्यू का है इस लिए एन एच अधिकारियों को ओर पीड़ित को बैठाकर बात की गई है ताकि कोई लायन आर्डर न हो वही एन एच ने पीड़ित को जल्द से जल्द मुआवजा देने का वादा किया है
बाईट- अक्षद प्रह्लाद ( पुलिस क्षेत्राधिकारी काशीपुर)
– वही पीड़ित परिवार का संज्ञान लेने क्षेत्रीय विधायक आदेश चौहान भी मौके पर पहुँचे विधायक बोले पीड़ित लगभग 1 साल से परेशान है विद्यायक बोले कि जिलाधिकारी से भी इस मामले पर बात हुई थी कि अगर किसान की जमीन पर कब्जा करना चाहते हो तो उसे मुआवजा दे सरकार के नियमो के अनुसार जो पैसा बनता है वो पीड़ित को मिलना चाहिए वही विधायक ने बताया कि अधिकारियों से बात करने के बाद अधिकारी बोले कि पैसा गलती से किसी ओर के खाते में चला गया है.
विधायक बोले इसमें किसान की कोई गलती नही इस मामले में उस अधिकारी पर कार्यवाही होनी चाहिए जिससे गलती हुई लेकिन अभी तक किसी अधिकारी पर कोई कार्यवाही नही हुई ऐसे में किसान दर दर की ठोकरे खाता रहे वही विधायक आदेश चौहान ने अधिकारियों के लिए कहा कि ऐसा कोई कदम ब उठाये जिससे जनता में आक्रोश फैले अगर कोई लायन आर्डर बिगड़ा तो उसकी जिम्मेदारी सरकार की होगी.
बाईट -आदेश चौहान (विधायक जसपुर)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: [email protected]