बड़ी खबर ( उत्तराखंड ) तीरथ सरकार ने कुछ ही घंटों में ख़ारिज किया.. पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत का प्रस्ताव…. जानिए क्यों..

ख़बर शेयर करें

देहरादून. उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को पत्र लिखे कुछ समय ही बीता होगा कि इससे पहले ही सरकार ने पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के एक और प्रस्ताव को खारिज़ कर दिया है.


त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पत्र में कहा था कि कोरोना संक्रमण की रप्तार धीमी पड़ने के बाद अब सरकार को इंटरस्टेट चारधाम यात्रा शुरू कर देनी चाहिए. उन्होंने इसे आर्थिक लिहाज से जरूरी बताते हुए कहा कि जिन लोगों को वैक्सीन की डबल डोज लग चुकी है उनको चारधाम यात्रा पर जाने की इजाजत मिलनी चाहिए.

लेकिन, पूर्व सीएम के प्रस्ताव को तीरथ सरकार ने चंद मिनटों के भीतर खारिज कर दिया.सरकार के प्रवक्ता सुबोध उनियाल ने कहा कि सरकार इस पर पहले ही विचार कर चुकी है. वैक्सीनेट हो चुके लोग संक्रमण के लिहाज से भले सेफ जोन में हों, लेकिन वायरस के लिए कैरियर का काम कर सकते हैं, और वायरस कैरी करने की दशा में यह लोग दूसरों के लिए खतरा बन सकते हैं.

इसलिए यह उचित नहीं है कि वैक्सीन लगा चुके लोगों को परमिशन दे दी जाए.

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page