बड़ी खबर( उत्तराखंड ) सीएम रावत के आश्वासन के बाद रोडवेज़कर्मियों ने आगे के लिए प्रदेशव्यापी हड़ताल को किया स्थगित…

ख़बर शेयर करें

देहरादून– पांच माह से वेतन न मिलने से गुस्साए रोडवेज कर्मचारियों की शनिवार सुबह से प्रस्तावित प्रदेशव्यापी बेमियादी हड़ताल मुख्यमंत्री के आश्वासन के बाद स्थगित कर दी गई।संयुक्त परिषद के कर्मचारी नेताओं की मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के साथ उनके आवास पर मुलाकात हुई। मुख्यमंत्री ने भरोसा दिया कि सरकार कर्मचारियों के हितों को ध्यान में रख रही है और जल्द वेतन का समाधान निकाल लिया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव को इस मामले में निष्कर्ष निकालने के निर्देश दिए हैं।बता दें कि पांच माह से वेतन न मिलने के कारण रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद ने सरकार के खिलाफ चरणबद्ध आंदोलन शुरू किया था। पहले डिपो व उसके बाद मंडल कार्यालयों पर धरना-प्रदर्शन के बाद परिषद ने गुरूवार दोपहर सरकार के खिलाफ गांधी पार्क में प्रदेशव्यापी धरना दिया था। परिषद ने शनिवार सुबह से बेमियादी हड़ताल करने की चेतावनी दी हुई थी लेकिन उससे पहले ही शुक्रवार देर रात मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से उन्हें वार्ता के लिए बुला लिया गया व मुख्यमंत्री ने कर्मचारियों की समस्या को गंभीरता से सुना।कर्मचारियों ने सरकार से रोडवेज की मदद के लिए सौ करोड़ रूपये की मांग की,

ताकि लंबित वेतन और बाकी भुगतान पूरे किए जा सकें। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा कि सरकार रोडवेज को हर संभव मदद कर रही है। उन्होंने बताया कि पिछले हफ्ते ही उन्होंने रोडवेज के लिए 20 करोड़ रूपये की मदद की फाइल मंजूर की है। उन्होंने कर्मचारियों को कुछ दिन के लिए सब्र रखने की सलाह दी और भरोसा दिया कि सरकार सबकी परेशानी हल करने का प्रयास करेगी। मुख्यमंत्री के आश्वासन के बाद परिषद ने अपनी हड़ताल का निर्णय स्थगित कर दिया।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page