बड़ी खबर : (हरिद्वार ) कोरोना को देखते हुए गंगा दशहरा और निर्जला एकादशी पर होने वाले स्नान पर लगी रोक.. अलग राज्यों के श्रद्धालुओं से ना आने की अपील…

ख़बर शेयर करें

हरिद्वार : कोरोना महामारी को देखते हुए हरिद्वार में गंगा दशहरा और निर्जला एकादशी पर होने वाले स्नान पर रोक दिया गया है आपकों बता दें कि तीर्थ पुरोहित और गंगा सभा के पदाधिकारी ही दोनों दिन पूजन कर सांकेतिक स्नान कर सकेंगे..

हरिद्वार पुलिस ने सोशल मीडिया के माध्यम से दूसरे राज्यों के श्रद्धालुओं से गंगा स्नान के लिए न आने की अपील की है। 20 जून को गंगा दशहरा का पर्व है। इसके साथ ही 21 जून को निर्जला एकादशी का व्रत और स्नान है।कोरोना संक्रमण कम होने के कारण जिले में श्रद्धालुओं का आवागमन बढ़ने लगा है। ऐसे में 20 और 21 जून को होने वाले स्नान पर्व को आम श्रद्धालुओं के लिए रद्द कर दिया है।

: एसएसपी डी सेंथिल अबूदई कृष्णराज एस ने कहा कि बाहरी राज्यों के श्रद्धालु 20 और 21 जून को गंगा स्नान करने हरिद्वार न आएं। दोनों दिन जिले की सीमाएं सील कर श्रद्धालुओं को लौटाया जाएगा।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page