बड़ी खबर : कई राज्यों के बाद अब उत्तराखंड सरकार भी दे सकती है कर्फ्यू में ढील..8 जून के बाद हो सकती है घोषणा…

ख़बर शेयर करें

देहरादून : देश के कई राज्यों में कोरोना की दूसरी लहर हल्की पड़ जाने के बाद कई राज्यों द्वारा लॉकडाउन में ढील दी जा रही है. पड़ोसी राज्य उत्तरप्रदेश में भी कई ज़िलों में कर्फ्यू में ढील दी गई है. अब इस बारे में उत्तराखंड सरकार भी विचार कर रही है कि जनता को लॉकडाउन में ढील दी जाये या नहीं. सूत्रों के अनुसार आठ जून को खत्म हों रहें लॉकडाउन के बाद चरणबद्ध तरीके से बाज़ारो को खोला जा सकता है.

प्रदेश सरकार इस बात पर भी विचार कर रही है कि जिलों में विकासखंड स्तर पर समीक्षा कर संक्रमण के प्रभाव वाले विकासखंडों को छोड़कर शेष को छूट दे दी जाए।
कोरोना संक्रमण से मुक्त होने वाले जिलों में बाहरी जिलों से जाने वालों के लिए 72 घंटे पहले तक की आरटीपीसीआर की निगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य की जा सकती है। सरकार के प्रवक्ता एवं कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि जिलेवार आंकड़ों की समीक्षा के बाद ही सरकार कोई निर्णय लेगी। उन्होंने कहा कि किसी के दबाव में नहीं, बल्कि जनता की सुरक्षा को देखते हुए फैसले लिए जायगे.

प्रदेश में लॉकडाउन लगाने के बाद कोरोना कि दूसरी लहर फिलहाल हल्की पड़ गई है. उधर कोरोना केस भी पिछले दो दिनों से एक हज़ार के आंकड़े में हैं.इसके साथ ही स्थिति भी अब काबू में है.

विभिन्न राज्यों में कर्फ्यू से छूट देने का क्रम शुरू हुआ है तो उत्तराखंड में भी इसकी मांग उठने लगी है। खासकर व्यापारी वर्ग की ओर से यह मांग प्रमुखता से उठाई जा रही है कि बाजार खोलने की छूट दी जाए। इस सबको देखते हुए सरकार भी मंथन में जुट गई है.

सरकार के प्रवक्ता एवं कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने बताया कि सभी जिलों से विकासखंडवार आंकड़े लेकर स्थिति की समीक्षा की जाएगी और फिर इनके आधार पर कर्फ्यू में छूट देने के संबंध में फैसला लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि यदि किसी जिले में कोरोना संक्रमण का कोई मामला नहीं है तो उसे छूट दी जा सकती है। अलबत्ता, दूसरे जिलों से वहां आने वाले व्यक्तियों के लिए आरटीपीसीआर की निगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य की जाएगी, ताकि वहां फिर से संक्रमण की संभावना न रहे। उन्होंने बताया कि जिलों में कोरोना संक्रमण वाले विकासखंड चिह्नित किए जाएंगे।ऐसे विकासखंडों को छोड़कर अन्य को कर्फ्यू से छूट दी जा सकती है। उन्होंने कहा कि जहां तक बाजार खोलने की बात है तो विचार चल रहा है कि एक दिन छोड़कर दुकानें खोलने की अनुमति दी जाए। चरणबद्ध ढंग से दुकानें खुलने पर भीड़ नियंत्रण में भी मदद मिलेगी। उन्होंने संकेत दिए कि आठ जून से सरकार कुछ राहत दे सकती है.

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page