बड़ा हादसा : आंधी-तूफान से गिरी होर्डिंग में लोग दब गए_14 की मौत 74 घायल..Video

ख़बर शेयर करें

www.gkmnews

ख़बर शेयर करें

मुंबई में 13 मई को अचानक आए तेज आंधी-तूफान से बड़ा हादसा हो गया. यहां घाटकोपर इलाके में एक बड़ा होर्डिंग गिरने से कई लोगों की मौत हो गई है. घटना रेलवे पेट्रोल पंप के पास हुई. हादसे के वक्त कई लोग पेट्रोल पंप पर अपनी गाड़ियों में तेल भरवा रहे थे. उनमें से कई होर्डिंग के नीचे आ गए. ताजा अपडेट के मुताबिक इस हादसे में 14 लोगों की मौत हो गई है और दर्जनों घायल हुए हैं. घायलों की संख्या 60 से ज्यादा बताई गई है. घटनास्थल पर NDRF की टीम मौजूद है. वहां का जायजा लेने के लिए महाराष्ट्र के CM एकनाथ शिंदे भी पहुंचे हैं।

रिपोर्ट के मुताबिक तेज आंधी-तूफान के दौरान हवा की गति 40 से 50 किमी प्रति घंटा थी. बताया गया है कि हवा से होर्डिंग गिरने के बाद उसके नीचे फंसे 60 से ज्यादा लोगों को बचा लिया गया है. उनमें से 61 को राजावाड़ी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 3 घायलों को HBT अस्पताल भेजा गया है. सभी घायलों की हालत स्थिर बताई जा रही है।

BMC ने दर्ज कराया केस

हादसे को लेकर गंभीरता दिखाते हुए बृह्नमुंबई महानगरपालिका (BMC) ने पुलिस में केस दर्ज कराया है. ये केस रेलवे और होर्डिंग लगाने वाली प्राइवेट कंपनी के खिलाफ किया गया है. प्रशासन ने दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।

पेट्रोल पंप की छत के नीचे खड़े थे वाहन

रिपोर्ट्स के मुताबिक आंधी-तूफान, बारिश और तेज हवा के कारण कई लोग पेट्रोल पंप की छत के नीचे चले गए थे. कुछ गाड़ियां पहले से वहां पेट्रोल पंप पर तेल भरवा रही थीं. इसी बीच होर्डिंग सीधे उन लोगों पर गिर गया. होर्डिंग में काफी लोहा लगा था जिसकी चपेट में लोगों के साथ वहां खड़े वाहन भी आ गए. कई कार और बाइक सवार भी होर्डिंग के नीचे दब गए. कुछ स्थानीय लोग भी इसकी चपेट में आए, जो बारिश से बचने के लिए वहां खड़े हुए थे।

हादसे के बाद घटनास्थल पर पहुंचे सीएम एकनाथ शिंदे ने मृतकों और घायलों के लिए मुआवजे का एलान किया है. उन्होंने कहा है कि सरकार हरेक घायल व्यक्ति का इलाज कराएगी. मृतकों के परिवारों को 5-5 लाख रुपये बतौर मुआवजा दिए जाएंगे. इसके साथ ही सीएम ने पूरी मुंबई में लगे होर्डिंग्स का ऑडिट कराने के निर्देश दिए हैं।

अपडेट —

घाटकोपर इलाके में सोमवार को धूल भरी आंधी के बाद एक बड़ा होर्डिंग गिरने से 14 लोगों की मौत हो गई, जबकि 74 से अधिक लोग घायल हो गए. लगभग 15 हजार वर्ग फीट से बड़े इस होर्डिंग का नाम लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में भी दर्ज है, हालांकि अब अधिकारियों का कहना है कि इसे नगर निकाय की अनुमति के बिना किया गया था।

दरअसल, सोमवार शाम को मुंबई में अचानक से मौसम का मिजाज बदल गया और आसमान में घने बादल छाने के बाद धूल भरी आंधी और बारिश शुरू हो गई. इस आंधी की वजह से घाटकोपर की समता कॉलोनी के रेलवे पेट्रोल पंप पर एक विशाल होर्डिंग आकर गिर गया, जिसके नीचे बड़ी संख्या में लोग दब गए. मौके पर चीख-पुकार मच गई. आनन-फानन में पुलिस और मुंबई फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया. इस पूरी घटना का वीडियो भी सामने आया है।

जिस वक्त ये हादसा हुआ, तब पेट्रोल पंप के पास 100 से अधिक लोग मौजूद थे. होर्डिंग के गिरने के बाद वहां चीख पुकार मच गई. स्थानिय पुलिस, फायर ब्रिगेड, NDRF की मदद से राहत और बचाओ का काम शरू किया गया, जो रात भर लगातार चलता रहा।

तड़के 3 बजे तक होर्डिंग के अंदर दबे कुल 86 लोगों को निकालकर अलग-अलग अस्पतालों में इलाज के लिए ले जाया गया. इस दौरान 14 लोगों की मौत हो गई है. वहीं 74 घायलों का इलाज चल रहा है, जिसमें कई लोगों की हालत चिंताजनक बनी हुई है. इसके अलावा 31 लोगों को उपचार के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *