दीपावली की रात बावर्ची रेस्टोरेंट में भीषण आग, लाखों का सामान राख.. Video


उत्तराखंड : दीपावली की रात कोटद्वार-निंबूचौड़ मार्ग पर सिम्मलचौड़ के पास स्थित एक रेस्टोरेंट में भीषण आग लग गई। हादसे में रेस्टोरेंट का सारा सामान जलकर राख हो गया। आग की चपेट में आने से करीब 20 लाख रुपये के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है। गनीमत रही कि आग आसपास के इलाके में नहीं फैली, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया।
घटना सोमवार रात करीब 10 बजे की है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सिम्मलचौड़ स्थित बावर्ची रेस्टोरेंट से आग की लपटें उठती दिखाई दीं। रेस्टोरेंट की छत फूस की बनी थी, जो तेजी से आग की चपेट में आ गई। कुछ ही मिनटों में आग ने विकराल रूप ले लिया।
रेस्टोरेंट स्वामी महेश कोटनाला ने बताया कि दीपावली होने के कारण रेस्टोरेंट बंद था। हालांकि, एक खाने का ऑर्डर मिलने पर वे रेस्टोरेंट पहुंचे और ऑर्डर तैयार कर उसे भिजवाने के बाद वापस चले गए। कुछ देर बाद उन्हें सूचना मिली कि रेस्टोरेंट में आग लग गई है। जब तक वे मौके पर पहुंचे, तब तक सारा सामान जल चुका था।
घटना के समय रसोई में एक कर्मचारी मौजूद था, जो आग की लपटें देखकर समय रहते बाहर निकल आया। फिलहाल आग लगने का कारण आतिशबाजी से निकली चिंगारी मानी जा रही है।
स्थानीय लोगों और फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया गया। प्रशासन द्वारा नुकसान का आकलन किया जा रहा है। रेस्टोरेंट मालिक ने प्रशासन से मदद की मांग की है।
मुख्य बिंदु
रेस्टोरेंट में आग से करीब 20 लाख का नुकसान
दीपावली की रात हुई घटना, आतिशबाजी से आग लगने की आशंका
कोई हताहत नहीं, समय पर आग पर पाया गया काबू


लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: newsgkm@gmail.com