भयावह हादसा : चलती बस में धधकी आग, 21 लोग ज़िन्दा जल गए_दरवाजा जाम हो गया था..

कुरनूल बस हादसा: भीषण आग में 20 की मौत, राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और सीएम ने जताया शोक”
कुरनूल (आंध्र प्रदेश): आंध्र प्रदेश के कुरनूल जिले में भीषण सड़क हादसे में 20 लोगों की मौत हो गई। हैदराबाद से बेंगलुरु जा रही कावेरी ट्रैवल्स की एक बस में राष्ट्रीय राजमार्ग-44 पर चिन्नातेकुर के पास अचानक भीषण आग लग गई। हादसा इतना भयानक था कि कुछ ही मिनटों में पूरी बस जलकर खाक हो गई।
मिली जानकारी अनुसार चिन्नाटेकुर के पास NH-44 पर एक प्राइवेट स्लीपर बस में आग लग गई, जिसमें 20 यात्रियों की मौके पर ही जिंदा जलकर मौत हो गई। हादसा सुबह करीब 3:30 बजे हुआ, जब हैदराबाद से बेंगलुरु जा रही बस एक बाइक से टकरा गई। बाइक बस के नीचे जा घुसी और फ्यूल टैंक से टकराने के बाद विस्फोट हो गया, जिससे पूरी बस आग की लपटों में घिर गई।

पुलिस के अनुसार, प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट के कारण बस का दरवाजा जाम हो गया, जिससे यात्री बाहर नहीं निकल पाए। आग तेजी से फैलने के चलते कई लोग अंदर ही फंस गए। हादसे में एक बाइक सवार की भी मौत हुई है। अब तक 11 शवों की पहचान की जा चुकी है, जबकि शेष की पहचान का कार्य जारी है।

कलेक्टर डॉ. ए. सिरी ने बताया कि दुर्घटना सुबह करीब 3:00 से 3:10 बजे के बीच हुई। बस एक बाइक से टकरा गई, जिससे ईंधन रिसाव हुआ और आग भड़क उठी। बस में कुल 41 यात्री सवार थे, जिनमें से 21 को सुरक्षित बचा लिया गया है। बचे हुए 20 लोगों में से 11 की पहचान हो चुकी है।

डीआईजी कोया प्रवीण ने जानकारी दी कि हादसे में 19 यात्री, दो बच्चे और दो ड्राइवर जीवित बच गए हैं। अधिकतर जीवित बचे लोगों की उम्र 25 से 35 वर्ष के बीच बताई जा रही है।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इस भीषण दुर्घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया। उन्होंने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर लिखा, *“आंध्र प्रदेश के कुरनूल में बस में आग लगने की दुखद घटना में हुई जान-माल की हानि अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है। मैं शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करती हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करती हूं।”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी हादसे पर संवेदना व्यक्त करते हुए प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से आर्थिक सहायता की घोषणा की। उन्होंने कहा, *“इस दुर्घटना में जान-माल की हानि से अत्यंत दुखी हूं। मेरी संवेदनाएं प्रभावित परिवारों के साथ हैं। प्रत्येक मृतक के परिजनों को 2 लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी।”
मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने भी घटना पर शोक व्यक्त किया। उन्होंने कहा, “कुरनूल जिले के चिन्नातेकुर गांव के पास हुई बस आग दुर्घटना से गहरा दुख हुआ है। मेरी संवेदनाएं उन परिवारों के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है। प्रशासन को घायलों और प्रभावित परिवारों को हरसंभव सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए गए हैं।”
पुलिस और दमकल विभाग ने मिलकर राहत व बचाव कार्य चलाया। फिलहाल शवों की पहचान और पोस्टमॉर्टम प्रक्रिया जारी है। घटना के कारणों की जांच के आदेश दे दिए गए हैं।
बस में सवार यात्रियों की सूची
अश्विन रेड्डी (36), जी धात्री (27), कीर्ति (30), पंकज (28), युवान शंकर राजू (22), तरूण (27), आकाश (31), गिरिराव (48), बुना साई (33), गणेश (30), जयंत पुशवाहा (27), पिलवामिन बेबी (64), किशोर कुमार (41), रमेश (30), अनुषा (22), मोहम्मद कैसर (51), दीपक कुमार (24), एंडोज नवीन कुमार (26), प्रशांत (32), एम. सत्यनारायण (28), मेघनाथ (25), वेणु गुंडा (33), चरित (21), चंदना मंगा (23), संध्यारानी मंगा (43), ग्लोरिया एलेसा श्याम (28), सूर्या (24), हरिका (30), श्रीहर्ष (24), शिवा (24), श्रीनिवास रेड्डी (40), सुब्रमण्यम (26), के. अशोक (27), एम.जी. रामा रेड्डी (50), उमापति (32), अमृत कुमार (18), वेणुगोपाल रेड्डी (24)।
जिंदा बचे यात्रियों की सूची
सत्यनारायण, श्रीलक्ष्मी, नवीन कुमार, अखिल, हरिका, जश्मिता, अकीरा, रमेश, जयसूर्या, सुब्रमण्यम, रामिरेड्डी और वेणुगोपाल रेड्डी। इन सभी को कुरनूल सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां कई की हालत गंभीर बताई जा रही है।
एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत
हादसे में नेल्लोर जिले के विंजामुर मंडल के गोलावारीपल्ली गांव के निवासी गोल्ला रमेश के परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गई। मृतकों में गोल्ला रमेश (35), उनकी पत्नी अनुषा (30), बेटी मनविता (10) और बेटा मनीष (12) शामिल हैं। पूरे परिवार की मौत से गांव में मातम पसरा हुआ है।


लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: newsgkm@gmail.com




Watch – 83 की उम्र में बंजी जंप, 117 मीटर की ऊंचाई से लगाई छलांग, हैरत में सोशल मीडिया..
भयावह हादसा : चलती बस में धधकी आग, 21 लोग ज़िन्दा जल गए_दरवाजा जाम हो गया था..
भैया दूज पर दर्दनाक हादसा : पति-पत्नी और बेटा ज़िन्दा जल गए..
उत्तराखंड – भाजपा ने जारी की प्रदेश प्रवक्ताओं की लिस्ट..
दीपावली के बाद नैनीतल जिले में सफाई_1000 मेट्रिक टन कूड़ा निकला..