बड़ी ख़बर (उत्तराखंड): स्कूलों पर इस तरह रखी जाएगी निगरानी .. शिक्षा सचिव ने जिला अधिकारियों को दिए अहम निर्देश..

ख़बर शेयर करें

भले ही कोरोना की दूसरी लहर धीमी पड़ गई हो लेकिन देश समेत प्रदेश में तीसरी लहर को देखते हुए जिलों में स्कूलों को खोलने और उनमें कोविड-19 सुरक्षा मानकों के पालन की साप्ताहिक समीक्षा होगी विशेष अभियान चलाकर शिक्षकों व शिक्षणेत्तर कर्मचारियों का टीकाकरण किया जाएगा जिलाधिकारी खुद स्कूलों का निरीक्षण करेंगे..

शिक्षा सचिव राधिका झा ने सभी जिलाधिकारियों को इस संबंध में आदेश जारी किए हैं सरकार बीती 2 अगस्त से प्रदेश में नवी से बारहवीं तक सभी सरकारी और निजी स्कूलों को खोल चुकी है 16 अगस्त से स्कूलों में छठी से आठवीं कक्षा में भी प्रारंभ हो जाएंगी

स्कूलों को खोलने का निर्णय कोरोनावायरस के संक्रमण में आई कमी को देखते हुए छात्र-छात्राओं की पढ़ाई के नुकसान को कम करने के लिए किया गया है स्कूलों का संचालन हाइब्रिड मोड यानी ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही तरीके से होगा अभिभावकों की सहमति के बाद बच्चों को स्कूल बुलाया जा सकेगा सरकार इस संबंध में 31 जुलाई को s.o.p. जारी कर चुकी है.

स्कूलों में शिक्षकों व कर्मचारियों के टीकाकरण के लिए बीते दिनों शिक्षा सचिव राधिका झा ने स्वास्थ्य सचिव अमित नेगी से वार्ता की थी इसके बाद स्वास्थ्य सचिव इस संबंध में जिलाधिकारियों को आदेश जारी कर चुके हैं अब शिक्षा सचिव राधिका झा ने सभी जिलाधिकारियों के संबंध में आदेश जारी किए हैं

आदेश में अधीनस्थ अधिकारियों के साथ समय समय पर स्कूलों का नियमित अनुश्रवण करने को कहा गया है जिला स्तर पर स्कूलों में कार्यरत शिक्षकों व कर्मचारियों के टीकाकरण की नियमित समीक्षा के लिए वरिष्ठ अधिकारी को नोडल अधिकारी नामित करने के आदेश जिलाधिकारी को दिए गए हैं

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page