उत्तराखंड में भारी बारिश का हाई अलर्ट_सभी स्कूलों में छुट्टी घोषित..

ख़बर शेयर करें

www. gkmnews

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड में आज मानसून ने दोबारा से स्पीड पकड़ी है। कल रात से ही पहाड़ से मैदान तक जोदार बारिश हो रही है। वहीं, मौसम विज्ञान केंद्र ने देहरादून समेत हरिद्वार, पौड़ी, बागेश्वर, नैनीताल, चंपावत और ऊधमसिंह नगर और उत्तरकाशी जिले में बिजली चमकने के साथ भारी से भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है।

टिहरी, चमोली, रुद्रप्रयाग, अल्मोड़ा और पिथौरागढ़ जिले में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। जिसके चलते स्कूलों और आंगनबाड़ी केदो में 13 सितंबर यानी शुक्रवार को भी अवकाश घोषित किया गया है। आपके यहां बताते चलें आज यानी 12 सितंबर को बारिश के चलते कई जिलों के स्कूलों में छुट्टी घोषित की गई थी।

वहीं मौसम विज्ञान केंद्र से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, प्रदेश के पर्वतीय जिलों के साथ मैदानी इलाकों में भी दो दिन भारी से भारी बारिश होने के आसार हैं। हालांकि 14 सितंबर को बारिश कम होने की संभावना हैं।

मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार 13 सितंबर को भारी से भारी बारिश की चेतावनी के चलते प्रदेश के सभी जिलों में शुक्रवार को स्कूल बंद रखने का फैसला लिया गया है। जिला प्रशासनों ने बच्चों की सुरक्षा के मद्देनजर 12वीं तक के सभी तरह के स्कूल बंद रखने का आदेश जारी कर दिया है।

प्रदेश में भारी बारिश को देखते हुए आज जिलाधिकारियों को एडवाइजरी भी जारी की गई है।

उत्तराखण्ड राज्य में कहीं-कहीं बहुत भारी से अत्यन्त भारी वर्षा/कुछ जगह भारी से बहुत भारी वर्षा/कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने/वर्षा के अति तीव्र से अत्यन्त तीव्र दौर की संभावना को देखते हुए सावधानी बरतने के सम्बन्ध में जिलाधिकारी, अल्मोड़ा, चमोली, देहरादून, पौड़ी, अल्मोड़ा, बागेश्वर, चम्पावत, नैनीताल, पिथौरागढ़, उधम सिंह नगर एवं हरिद्वार को एडवाइज़री जारी की गयी है।

निदेशक, भारत मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून द्वारा जानकारी देते हुए अवगत कराया गया है। कि दिनांक 12.09.2024 को प्रातः 10:30 बजे, जारी पूर्वानुमान के अनुसार दिनांक 12 सितम्बर, 2024 को उत्तराखण्ड के जनपद चमोली, देहरादून, पौड़ी, पिथौरागढ, बागेश्वर, अल्मोड़ा, चम्पावत, नैनीताल, उधम सिंह नगर तथा हरिद्वार एवं दिनांक 13 सितम्बर, 2024 को उत्तराखण्ड के जनपद देहरादून, पौड़ी, बागेश्वर, चम्पावत, नैनीताल, उधम सिंह नगर तथा हरिद्वार में कहीं-कहीं बहुत भारी से अत्यन्त भारी वर्षा/कुछ जंगह भारी से बहुत भारी वर्षा तथा कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने / वर्षा के अति तीव्र से अत्यन्त तीव्र दौर की सम्भावना व्यक्त की गयी है, जिस कारण से मैदानी जनपदों में जल भराव की स्थिति तथा पहाड़ी जनपदों में भू-स्खलन होने की संभावना है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page