सूर्य ग्रहण पर माँ नयना देवी मंदिर के बन्द गेट के बाहर ही हनुमान चालीसा में जुटे हनुमान भक्त..

ख़बर शेयर करें

www.gkmnews

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड के नैनीताल में मंगलवार के दिन सूर्य ग्रहण का संयोग पड़ने के बाद हनुमान भक्तों ने मंदिर के बाहर ही हनुमान चालीसा का जप कर दिया। मंदिर के पठ खुलने से पहले, मंदिर की अच्छी तरह से साफ सफाई की गई।


नैनीताल के माँ नयना देवी मंदिर में आज सूर्य ग्रहण के कारण मंदिर के द्वार बंद रहे। मंदिर में सवेरे से शाम सात बजे तक प्रवेश वर्जित किया गया था। मंदिर प्रबंधन ने मंदिर के मुख्य गेट पर नोटिस लगाकर मंदिर में दर्शनों को आए लोगों को सचेत किया था।सनातन धर्म का पालन करने वाले लोगों ने पहले से ही निर्णय लेकर मंदिर के बाहर हनुमान चालीसा का जाप करने का निर्णय लिया था। सूर्य ग्रहण शाम 4:20 से शुरू होकर 5:30 बजे तक होने के कारण हनुमान चालीसा को 5:45 बजे रखा गया। शुरू में तो चंद लोग हनुमान चालीसा के लिए आए लेकिन धीरे धीरे भक्त बढ़ते गए।

नैनीताल घूमने आए पर्यटकों ने भी मंदिर के बाहर हो रही हनुमान चालीसा में भाग लिया। मंदिर में ग्रहण का समय खत्म होने के साथ ही भगवानों के एगे लगे पर्दे हटाकर भगवानों को स्नान कराया गया और फिर शाम सात बजे भक्तों के दर्शनों के लिए खोल दिया गया। मंदिर के बाहर हनुमान चालीसा पढ़ने वालों में मनोज बिष्ट, गिरीश जोशी, पंकज बिष्ट, अनमोल नेगी, कलावती, अजय पाल, भोपाल सिंह बिष्ट, बबली गर्ग, दिनेश राणा आदि भक्त मौजूद रहे।

वरिष्ठ पत्रकार कमल जगाती

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page