हल्दूचौड़ : महाविद्यालय में नशा उन्मूलन पर संगोष्ठी का आयोजन

ख़बर शेयर करें


महाविद्यालय में नशा उन्मूलन पर संगोष्ठी का आयोजन
लाल बहादुर शास्त्री राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय हल्दूचौड़ में नशा उन्मूलन प्रकोष्ठ द्वारा एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता दीप कुमार ने रोवर रेंजर्स और छात्र-छात्राओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करते हुए नशे से दूर रहने और रचनात्मक कार्यक्रमों में बढ़-चढ़ कर प्रतिभाग करने के लिए प्रेरित किया। नशा उन्मूलन प्रकोष्ठ प्रभारी डॉ. हेमलता गोस्वामी ने छात्र-छात्राओं को नशे के दुष्प्रभावों की जानकारी प्रदान की। संगोष्ठी में डॉ. मनोज कुमार जोशी, डॉ. भगवती देवी, डॉ. हेम चन्द्र पाण्डे, सूरज सिंह राठौर, ज्योति पंडा, गीता जोशी, पवन कुमार आर्या, किरण, निशी रावत, तनुजा, लोकेश कांडपाल, कन्हैया भट्ट, राजा धामी, उर्मिला, आदि ने अपने-अपने विचार प्रस्तुत किए। इस अवसर पर मुख्य प्रशासनिक अधिकारी दिलबर सिंह नेगी, दीपक फुलारा, बीना सनवाल, हरीश चंद्र जोशी, भावना दुम्का, हरीश जोशी, हिमांशु जोशी, डॉ. गीता तिवारी पाण्डे आदि प्राध्यापक कर्मचारी और रोवर रेंजर्स, छात्र छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ हेम चन्द्र ने किया।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page