उत्तराखंड : नैनीताल जनपद के हल्द्वानी में एक घर में लगातार बार-बार लग रही थी इसमें आग से घरवालों के साथ-साथ बिजली विभाग और पुलिस विभाग भी हैरत में है दरअसल मल्ला गोरखपुर में एलआईसी वाले कमल पांडे के निवास पर पिछले 1 सप्ताह में लगभग 25 बार आग लग गई है आग लगने से कमल और उनका परिवार भयभीत है आग लगने का कारण पता नहीं चल पा रहा है कभी आग वृत्त के अंदर लग जाती है कभी अलमारी के अंदर लग जाती है कभी कूलर के ऊपर लग जाती है इस तरह के 20 से 25 मामले हो चुके हैं बिजली विभाग के लोगों को बुलाने पर उन्होंने बताया कि अर्थिंग की कोई समस्या है
या कोई मैग्नेटिक फील्ड बन रही है इस पर उन्होंने अर्थिंग की लाइन डलवा दी बावजूद इसके घटनाएं रुक नहीं रहेंगे दिन में सिटी मजिस्ट्रेट ने भी इनके घर का मुआयना किया था पर आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।
हल्द्वानी का यह परिवार इन दिनों दहशत के साए में जी रहा है. शहर के तल्ला गोरखपुर निवासी पांडे का मकान इन दिनों रहस्यमयी आग के कारण पहेली बना हुआ है. घर में बिजली का कनेक्शन काटने के बावजूद जगह जगह बार-बार आग लग रही है. ऐसे में परिवार पूरी रात सो नहीं पा रहा है. पूरे मामले में विद्युत विभाग और जिला प्रशासन इस रहस्यमयी आग की जांच में जुटा हुआ है.
पीड़ित परिवार का कहना है कि 8 नवंबर को उनके बिजली के बोर्ड में अचानक आग लग गई. आनन-फानन में परिवार के सदस्यों ने विद्युत विभाग को बुलाकर घर का कनेक्शन कटवा दिया. लेकिन कनेक्शन कटने के बाद भी घर में जगह-जगह लगे प्लास्टिक के बिजली के बोर्ड और तार फिर से अचानक जलने लगे. परिवार के सदस्यों का कहना है कि पिछले 8 दिनों में घर में जगह जगह आग लग रही है.
यहां तक कि बंद लोहे की आलमारी, बंद बेड के अंदर रखे कपड़े व बेड के ऊपर रखे बिस्तरों में भी आग लग गई. पिछले 8 दिनों से आग लगने की करीब 15 से 20 घटनाएं हो गई हैं. यहां तक कि घर के बाहर रखे बिना विद्युत कनेक्शन कूलर में अचानक आग लग गई. पिछले 8 दिनों से लगातार रुक रुक कर लग रही आज के बाद पूरा परिवार दहशत में है. घर का पूरा सामान खाली कर बाहर रख दिया है.
बिजली विभाग, पुलिस सब अचरज में हैं: परिवार के सभी सदस्य पूरी रात जागकर चौकीदारी कर रहे हैं. परिवार का कहना है कि अचानक धुआं और जलने की बदबू आ रही है. जिसके बाद परिवार के सदस्य दौड़कर आग बुझा रहे हैं. इससे पूरा परिवार दहशत में है. इस मामले में विद्युत विभाग द्वारा घर में अर्थिंग भी करवाई गई. लेकिन अर्थिंग के बाद भी घर में आग लग रही है. लगातार हो रही घटना की सूचना परिवार वालों ने जिला प्रशासन और पुलिस को दी है. अब पूरे मामले में जिला प्रशासन और पुलिस इस रहस्यमयी घटना को जांच में जुटे हुए हैं.
इस पूरे मामले में सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह का कहना है कि घर में किन परिस्थितियों में आग लग रही है. इसकी जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि पूरे मामले की जानकारी पंतनगर विश्वविद्यालय की एक्सपर्ट टीम को दी जा रही है. टीम इस रहस्यमई आग की घटना के विषय में जांच करेगी.
8 नवंबर को था इस साल का आखिरी चंद्र ग्रहण: साल 2022 के आखिरी सूर्य ग्रहण के बाद साल का आखिरी चंद्र ग्रहण 8 नवंबर को था. साल का आखिरी सूर्य ग्रहण दिवाली के अगले दिन लगा था. वहीं आखिरी चंद्र ग्रहण सूर्य ग्रहण के ठीक 15 दिन बाद देव दिवाली के दिन यानी 08 नवंबर को लगा था. पहला चंद्र ग्रहण 16 मई 2022 को लगा था. 08 नवंबर को कार्तिक माह की पूर्णिमा तिथि भी थी. हिंदू पंचांग के अनुसार, कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को देव दिवाली का पर्व मनाया जाता है.
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: [email protected]