हल्द्वानी: पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी,नशीले इंजेक्शनों की खेप के साथ दो गिरफ्तार..
हल्द्वानी में बनभूलपुरा पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी हाथ लगी है जिसमें 100 नशीले इंजेक्शनों की खेप के साथ दो नशे के सौदागरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
पंकज भट्ट, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल के निर्देशन मे जनपद नैनीताल पुलिस द्वारा अवैध नशे के विरुद्ध अभियान के तहत क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के पर्यवेक्षण एवम थानाध्यक्ष बनभूलपुरा नीरज भाकुनी के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक 19.06.2022 को थाना पुलिस द्वारा चेकिंग अभियान चलाकर रजा गेट से 20 मीटर आगे गोजाजाली की तरफ थाना-वनभूलपुरा से 02 व्यक्तियों-
1- काजिम पुत्र मौ0 नाजिम नि0 ला0 नं0 18 वार्ड न0 24 लाल मस्जिद के सामने गली थाना बनभूलपुरा जनपद नैनीताल उम्र-26 वर्ष।
2- यूनूस उर्फ गीदड पुत्र मौ0 यूसूफ नि0 नई बस्ती इस्लाम लगडे के घर के पास वार्ड न0 26 थाना वनभूलपुरा उम्र 35 वर्ष को 50 इंजैक्शन Avil Pheniramine व 50 इंजैक्शन Buprenorphine कुल 100 अवैध नशे के इंजैक्शन के साथ गिरफ्तार किया गया। उपरोक्त दोनों अभियुक्त गणों के विरुद्ध थाना बनभूलपुरा में संबंधित धाराओं के विरुद्ध मुकदमा एफ.आई.आर. नं0-184/22 धारा-8/22 एन.डी.पी.एस. एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर उन्हें माननीय सक्षम न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर न्यायिक हिरासत भेजा जाएगा। पकड़े गए दोनो अभियुक्त गण पूर्व मे भी कई बार नशे के केश मे जेल जा चुके है तथा सजा काट चुके है
आपराधिक इतिहास
01-अभियुक्त काजिम का आपराधिक इतिहास
(i) – मु0 एफ आई आर न0 – 435/21 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट
(II)- मु0 एफ आई आर न0 – 184/22 धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट
02-अभि0 यूनूस उर्फ गीदड का आपराधिक इतिहास
(i)-एफआईआर नं0 143/21 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट
(ii)-एफआईआर 195/18 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट
(।।।) – अ0क्र0सं0 19/21 धारा ¾ गुण्डा अधि0
(4)- एफ आई आर न0- 184/22 धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट
पुलिस टीम में
1 थानाध्यक्ष बनभूलपुरा श्री नीरज भाकुनी
2 उ0 नि0 मनोज यादव
3 कानि0 868 मुन्ना सिह
4 कानि0 649 दिलशाद अहमद
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: [email protected]