उत्तराखण्ड के हल्द्वानी में पुलिस कर्मी की पत्नी की बेरहमी से हत्या का खुलासा करते हुए नैनीताल पुलिस ने अशरफ उर्फ ‘भूरा’ को गिरफ्तार कर मीडिया के सामने घटना का खुलासा किया है। कर्ज में डूबे अभियुक्त ने लूट के मकसद से ममता की हत्या की जिसका खुलासा करने वाली टीम पर इनामों की झड़ी लग गई है।
नैनीताल पुलिस ने हलद्वानी के बहुउद्देशीय भवन में एक प्रेस वार्ता बुलाकर पुलिस आरक्षी की पत्नी की सनसनीखेज हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। घटना के अनुसार बीती 3 नवंबर को मृतक के 17 वर्षीय पुत्र कपिल ने मुखानी थेन में आकर सूचित किया था कि घर का लॉकर टूटा है और उसकी माँ ममता कही दिखाई नहीं दे रही है। इस सूचने के बाद तत्काल ओलिस बल घर के लिए रवाना हुआ और ममता का कत्ल होने की सूचने के बाद वहां सनसनी फैल गई।
घटनास्थान पर पुलिस के आला अधिकारी भी पहुंच गए। तत्काल डॉग स्क्वॉश और फोरेन्सिक टीम भी घटना स्थल पर बुलाई गई।घटनास्थल पर मौजूद फॉरेन्सिक टीम ने घटनास्थल की गहराई से जांच कर घटना के साक्ष्यों को जमा किया। इस दौरान एस.एस.पी.पंकज भट्ट ने घटनास्थल का जायज़ा लिया और अपने अधीनस्थ अधिकारियों और थानाध्यक्ष मुखानी को घटना का तत्काल खुलासा करने के कड़े निर्देश दिये गये। मामले के उठने के बाद डी.जी.पी.अशोक कुमार ने भी संज्ञान लिया और मामले का जल्द खुलासा करने के निर्देश दिए।
पुलिस की टीम ने तलाशी, सुरागरसी पतारसी, संदिग्धों से पूछताछ, सी.सी.टी.वी.कैमरों की रिकॉर्डिंग चैक करने और विवेचनात्मक कार्य करने के बाद आरोपियों की गिरफ्तारी, लूटी गई नगदी, आभूषण और कत्ल में इस्तेमाल हत्यार को बरामद किया। पुलिस ने साक्ष्यों के आधार पर किच्छा से गिरफ्तार अभियुक्त का नाम किच्छा निवासी 39 वर्षीय मौ.अशरफ उर्फ ‘भूरा’ बताया। पुलिस ने भूरा से घटना में प्रयुक्त मोटर साईकिल हीरो स्प्लेण्डर प्लस संख्या UK06C8462, लुटे गए एक जोडी कान के झुमके, लॉकेट, एक सोने का गलोबन्द, एक सोने का मंगलसूत्र और नगदी बरामद की है।
आरोपी से पूछताछ करने पर पता चला कि अभियुक्त ने आरक्षी शंकर सिंह बिष्ट के घर पर ग्रिल लगाने का काम किया था, उसे मालूम था कि उसकी पत्नी भी अकेले ही घर में रहती है। उसे विश्वास था कि उसे देखकर ममता उसे अपने घर में आने देगी। वह कर्जे में डूबने के कारण पैसे के लिये ममता के घर में घुसा। लूट की योजना को लेकर उसने अपनी मोटर साईकिल की पहचान बदलकर नम्बर प्लेट में कपड़ा बाधा और अपने साथ एक हथोडा लेकर गया। लूट करने के लिये उसने ममता को धोखा देकर ग्रिल की फ़ोटो खींचने की बात कही। इसके बाद पानी लाने गई ममता के सिर पर हथौड़े से वार कर उसे मौत की नींद सुला दिया और माल लेकर फरार हो गया। मामले का इतनी जल्द खुलासा होने पर उत्तराखंड के डी.जी.पी.ने पुलिस टीम को एक लाख रूपये का नकद पुरस्कार देने की घोषणा की है। इसके अलावा एस.एस.पी.ने 25 हजार रुपये, विधायक बंशीधर भगत ने 21 हजार, मेयर जोगिंदर रावत ने 11 हजार के अलावा इनामों की झड़ी लग गई है।
हल्द्वानी में पुलिस कर्मी की पत्नी की हत्या के मामले का पुलिस ने आज खुलासा कर दिया है। पुलिस ने बाजपुर कोतवाली में तैनात पुलिसकर्मी शंकर बिष्ट की पत्नी ममता बिष्ट के हत्या के मामले में किच्छा के रहने वाले अशरफ उर्फ भूरा को गिरफ्तार किया है। तीन नवंबर को मुखानी थाना क्षेत्र के कालिका कॉलोनी में रहने वाले पुलिसकर्मी शंकर बिष्ट की पत्नी ममता बिष्ट की अशरफ उर्फ भूरा नाम के व्यक्ति ने हथौड़ी के प्रहार से हत्या कर दी थी।
मुखानी थाना क्षेत्र में हुई पुलिसकर्मी की पत्नी ममता बिष्ट की हत्या का पर्दाफाश हो चुका है। हत्यारोपी अशरफ ममता के जेवर लूटने के बाद पंतनगर से रुद्रपुर होते हुए किच्छा अपने घर पहुंचा। दूसरे दिन उसने जेवरों को ठिकाने लगाना शुरू कर दिया। गलोबंद, मंगलसूत्र व लाकेट को टेबल फैन के पीछे का ढक्कन खोलकर छिपा दिया, जबकि झुमके चोपड़ा मार्केट किच्छा में स्थित मुथुट फाइनेंस कंपनी में 35 हजार रुपये में गिरवी रख दिए थे। पुलिस ने हत्यारे की निशानदेही पर बिल बरामद कर ज्वेलरी कब्जे में ली।
छह माह पहले किया था काम
किच्छा के वार्ड 15 निवासी मो. अशरफ उर्फ भूरा ने छह माह पहले भी सात दिन तक सिपाही के घर पर ग्रिल का काम किया था। उसे पता था कि सिपाही के घर पर जेवर व अच्छा खासा पैसा है। ममता की हत्या के बाद पुलिस के शक की सुई मकान बनाने वाले कारपेंटर, पेंटर, माली व ग्रिल बनाने वालों पर घूमी थी। इसलिए पुलिस ने मुखबिर तंत्र को भी सतर्क कर दिया था।
किसी की आहट पर भागा था घर से
एसएसपी पंकज भट्ट ने बताया कि अशरफ ने ममता को मारने के बाद लूट की। घर के बाहर किसी चीज की आहट होने पर वह डर गया। जल्दबाजी में कम जेवर लेकर फरार हो गया था। हत्या में प्रयुक्त हथौड़े को वह जीतपुर नेगी के पास एक गन्ने के खेत में फेंककर चला गया।
कर्ज से मुक्ति के लिए की वारदात
एसएसपी ने बताया कि घर पहुंचने के बाद हत्यारे ने कपड़े धोए, लेकिन खून के धब्बे कपड़े में कई जगह से मिटे नहीं थे। उसके जूते भी खून से सने थे। दूसरे दिन उसने आधे जेवर घर में छिपा दिए। झुमके 35 हजार रुपये में गिरवी रखकर आ गया। इन 35 हजार रुपये से वह दुकान का किराया देकर कर्ज से मुक्त होना चाहता था।
ममता ने खिलाया था खाना
जिस समय अशरफ सिपाही शंकर के घर पर ग्रिल लगाने का काम कर रहा था, उस दौरान ममता ने उसे घर पर अपने हाथ से बनाया खाना खिलाया था। इसके अलावा पांच लोगों के घरों में काम भी दिलवाया था। उसे क्या पता था जिस अशरफ के लिए इतना कर रही है, वही एक दिन उसका कातिल बन जाएगा।
पुलिस विभाग से प्राप्त हुई जानकारी के मुताबिक
विगत दिवस एक बालक उम्र लगभग 17 वर्ष द्वारा थाना मुखानी में आकर सूचना दी गयी कि उसके घर का लॉकर टूटा हुआ है तथा उसकी माँ कहीं दिखाई नहीं दे रही है । उक्त सूचना के आधार पर थानाध्यक्ष मुखानी द्वारा तत्काल थाने से म उनि बबीता मेहरा मय पुलिस बल को सूचनाकर्ता बालक के घर रवाना किया गया । थोड़ी ही देर में उस बालक की माँ की हत्या होने की सूचना मिलने पर रमेश सिंह बोहरा थानाध्यक्ष मुखानी भूपेन्द्र सिंह धौनी क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी , हरबंस सिंह एस ० पी ० सिटी हल्द्वानी , डॉ ० जगदीश चन्द्र एस ० पी ० अपराध / यातायात नैनीताल तथा डॉग स्क्वॉड एवं फोरेन्सिक टीम भी घटना स्थल पर पहुँच गये । इसके बाद पंकज भट्ट , वरिष्ट पुलिस अधीक्षक नैनीताल भी स्वयं घटना स्थल का निरीक्षण करने पहुँचे । घटनास्थल पर मौजूद फोरेन्सिक टीम द्वारा घटना स्थल का सूक्ष्मता से अध्ययन कर घटना के साक्ष्यों को एकत्रित किया गया । एस ० एस ० पी ० नैनीताल द्वारा घटना स्थल का अवलोकन कर अधीनस्थ अधिकारियों तथा थानाध्यक्ष मुखानी को घटना का तत्काल अनावरण करने तथा आरोपियों को गिरफ्तार करने के कड़े निर्देश दिये गये । पुलिस कार्यवाही मुखानी क्षेत्र में आरक्षी की पत्नी की हुई हत्या के सम्बन्ध में अशोक कुमार , पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड देहरादून द्वारा घटना का स्वतः संज्ञान लेते पंकज भट्ट वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल को घटना का तत्काल अनावरण कर अभियुक्तों को गिरफ्तार करने के निर्देश दिये गये साथ ही नीलेश आनन्द भरणे पुलिस उप – महानिरीक्षक कुमाऊँ परिक्षेत्र नैनीताल को भी अभियोग में की जा रही पुलिस कार्यवाही की समय – समय पर अध्यावधिक स्थिति ज्ञात करने हेतु निर्देशित किया गया । थाना मुखानी में वादी शंकरसिंह बिष्ट पुत्र स्व ० मोहन सिंह बिष्ट स्थाई निवासी इमल धड़ा कालिका कॉलोनी गली नं०- 06 लोहरियासाल तल्ला थाना मुखानी जिला नैनीताल की तहरीर के आधार प तत्काल दिनांक 04/11/2022 को थाना मुखानी में मु ० एफआईआर नं०- 270/2022 धारा 302/394 भार्दा बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।
पुलिस टीम का गठन- एस ० एस ० पी ० नैनीताल द्वारा हत्या का खुलासा करने के लिये एस ० पी ० क्राईम नैनीताल ए एस ० पी ० सिटी हल्द्वानी के पर्यवेक्षण में तथा सी ० ओ ० हल्द्वानी / सी ० ओ ० ऑपरेशन्स नैनीताल के नेतृत्व में अभियुक्तों व तलाश , सुरागरसी- पतारसी , संदिग्धों से पूछताछ , सीसीटीवी कैमरों का अवलोकन करने तथा विवेचनात्मक कार्यवा व आरोपियों की गिरफ्तारी , लूटे गये नगदी , आभूषण व आलाकत्ल की बरामदगी हेतु निम्न टीमें गठित की गई ।
आरोपी से पूछताछ करने पर ज्ञात हुआ कि लगभग ढेड से 02 वर्ष उसने आरक्षी शंकर सिंह बिष्ट के घर पर ग्रिल का काम किया था । उसे मालूम था कि उसकी पत्नी भी अकेले ही घर रहती है । उसे पता था कि उसे देखकर वादी की पत्नी उसे अपने घर में आने देगी । वह कर्जे में डूबने के कारण पैसे के लिये वादी के घर में लूट की योजना बनाकर अपनी मोटर साईकिल की पहचान बदलकर व नम्बर प्लेट मे बांध कर अपने जेब में एक हथोडा लेकर गया । लूट करने के लिये उसके द्वारा वादी की पत्नी से अन्य जगह ग्रिल के लिये ग्रिल की फोटो खीचने व पानी पीने का बहाना बनाकर अपने जेब में रखे हथोडे से मृतका महिला के सि से हथोड़े से लगातार वार कर मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद नकदी और जेवरात लेकर फरार हो गया।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: [email protected]