हल्द्वानी: रेलवे मामले में जिला प्रशासन और रेलवे बोर्ड की अहम बैठक कल..
हल्द्वानी : रेलवे मामले में अब रेलवे स्टेशन से लगभग इंदिरानगर इलाके तक की ज़मीन से अतिक्रमण हटाने को लेकर जिला प्रशासन व रेलवे बोर्ड के अधिकारियों की बेहद अहम संयुक्त बैठक शनिवार को होगी। इसमें अतिक्रमण हटाने को लेकर रणनीति बनाई जाएगी।
हल्द्वानी रेलवे स्टेशन से इंदिरा नगर तक तकरीबन 29 एकड़ रेलवे भूमि पर 4365 अवैध पक्के निर्माण हैं। इस अतिक्रमण को हटाने को रेलवे अधिकारियो ने जिला प्रशासन से मदद मांगी थी। इसके बाद डीएम धीराज सिंह गर्ब्याल ने जिला विकास प्राधिकरण सचिव पंकज उपाध्याय की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय कमेटी बनाई थी।
इस कमेटी ने अतिक्रमण हटाने की अवधि, फोर्स समेत अन्य मदों पर आने वाले प्रस्तावित लगभग 20 करोड़ खर्च को लेकर एक रिपोर्ट बनाई है। इस रिपोर्ट पर रेलवे और प्रशासनिक अधिकारियों की संयुक्त बैठक में वार्ता होनी है। पूर्व में यह वार्ता गुरुवार को होनी थी लेकिन किन्हीं वजहों से यह स्थगित हो गई। अब यह बैठक शनिवार को होगी । इसमें अतिक्रमण हटाने की रणनीति को अंतिम रूप दिया जाएगा।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: [email protected]