हल्द्वानी : दिख रहा बंद का असर..भारत बंद के समर्थन में अखिल भारतीय किसान महासभा ने सरकार को दी यह चेतावनी…
हल्द्वानी :देश का किसान पिछले 10 महीनो से अधिक समय से कृषि कानूनों के विरोध में आन्दोलन कर रहे हैं. जिसमे सैकड़ो किसानो की मौत भी हो चुकी हैं, इन कानूनों के विरोध में में भारतीय किसान यूनियन ने 27 सितम्बर यानि आज भारत बंद का आह्वान किया था
,भारत बंद का असर हल्द्वानी में भी देखने को मिल रहा है, अखिल भारतीय किसान महासभा ने कृषि कानूनों के खिलाफ किया भारत बंद का आह्वान.
अखिल भारतीय किसान महासभा के कार्यकर्ता डॉ केलाश चन्द्र पाण्डेय और सैकड़ो कार्यकर्ताओ ने भारत बंद का समर्थन किया और मोदी सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.
उन्होंने कहा कि मोदी सरकार देश के किसानो का शोषण कर रही है. इसके साथ ही आम जनता का भी सरकार द्वारा शोषण हो रहा है, जब अन्नदाता ही खुश नही है तो देश कैसे आगे बढेगा.
अखिल भारतीय किसान महासभा के कार्यकर्ता डॉ केलाश चन्द्र पाण्डेय कहा कि मोदी सरकार ने किसान विरोध कानून बनाये हैं,
उन्होंने आगे कहा कि मोदी सरकार यह काले कानून वापस ले और लेबर कोड वापस ले. सरकार जल्द महंगाई को खत्म करे और लोगो को रोज़गार दें. लोग इस बढती महंगाई से परेशान हैं आम आदमी की इस महंगाई ने कमर तोड़ रखी है. डॉ केलाश चन्द्र कहा ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा देश में धार्मिक विभाजन किया जा रहा है.
उन्होंने आगे कहा किसान लगातार इस काले कानून का विरोध कर रहे हैं लेकिन मोदी सरकार किसानो की आवाज़ सुनने को तैयार नही है. उन्होंने कहा कि मै मोदी सरकार से कहना चाहूँगा की अपनी ज़िद छोड़े और किसानो के हित में यह काले कानून वापस ले ले.
1- खेती और अन्न को कारपोरेट के कब्जे में देने वाले तथा सार्वजनिक वितरण प्रणाली पर हमला करने वाले तीनों कृषि कानून वापस लो!
2 – एमएसपी गारंटी का कानून बनाओ!
3- नया बिजली बिजली बिल 2020 वापस लो!
4- देश के सरकारी-सार्वजनिक संस्थानों और प्राकृतिक संशाधनों को नीलामी करना बंद करो!
5 – उत्तराखंड का संशोधित भू कानून 2018 व कूजा एक्ट वापस करो! उत्तराखंड के लिए एक नया भूमि सुधार कानून बनाओ, जिसमें
कृषि भूमि के संरक्षण और विस्तार का प्रावधान हो. साथ ही बेनाप, बंजर, ग्राम समाज की जमीनों के प्रवंध व वितरण का अधिकार ग्राम
पंचायतों को दो!
6- किसानों के गन्ने का बकाया व्याज सहित भुगतान करो! चार साल में बढ़ी लागत व महंगाई के अनुसार गन्ने के रेट में बढ़ोतरी करो!
7- प्रदेश में बिजली के रेट आधे करो, किसानों को पंजाब की तर्ज पर मुक्त बिजली दो!
8- बटाईदार किसानों को प्रमाणपत्र जारी करो, बटाईदारों व खेत मजदूरों को भी बैंकों से क्रेडिट कार्ड जारी करो!
9 – सभी प्रकार के फलों-सब्जियों का भी न्यूनतम समर्थन मूल्य घोषित करो और उन्हें फसल बीमा सुरक्षा दो! पहाड़ के किसानों को
अपने खेतों में सभी प्रकार के बृक्षों के व्यावसायिक उत्पादन का अधिकार दो!
10 – पर्वतीय क्षेत्र की हर तहसील में कृषि उपज मण्डी की स्थापना करो और पहाड़ के किसान को उपज की ढुलाई के लिए परिवहन
सब्सिडी दो!
11 – मनरेगा में दो सौ दिन काम और 600 रुपए प्रतिदिन मजदूरी की व्यवस्था करो!
12 – बाढ़, सूखा व अन्य प्राकृतिक आपदा, जंगली तथा आवारा पशुओं से फसलों को हुए नुकसान पर 30 हजार रुपया प्रति एकड़
मुआवजा दो!
13 – किसानों व ग्रामीण गरीबों के अब तक के सभी कर्ज माफ करो!
14 – 44 श्रम कानूनों को खत्म कर लाए गए मजदूर विरोधी चार श्रम कोड वापस लो!
15 – सभी रिक्त पदों को भरो और कोरोना काल में बेरोजगार हुए नौजवानों का सर्वे कर उन्हें गुजारे लायक भत्ते की व्यवस्था करो!
16 – कोरोना से हुई सभी मौतों का जमीनी सर्वे कर उन्हें कोरोना मृतक प्रमाणपत्र जारी करो और उनके परिवारों को चार लाख का
मुआवजा दो!
17 – सांप्रदायिक जहर बोना बंद करो, दलितों, महिलाओं व समाज के कमजोर तबकों पर हमले व उत्पीड़न को रोको!
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: [email protected]