हल्द्वानी.. सब्ज़ी मंडी में जमा हुई भीड़.. एसडीएम ने संभाला मोर्चा.. चेतवानी देते हुए बोले नहीं माने तों सख्त कार्यवाही के लिए रहो तैयार..जाने पूरी खबर..

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी नैनीताल.. देश के साथ ही उत्तराखंड में भी कोरोना की दूसरी लहर जमकर आतंक मचा रही है. हर दिन हज़ारों की संख्या में नये मामले सामने आ रहें हैं जबकि सैकड़ो लोगों की मौत हों रही है.लेकिन कुछ लोग लापरवाही करने से बाज़ नहीं आ रहें हैं..

लापरवाही का बड़ा मामला आज हल्द्वानी की सब्ज़ी मंडी में देखने कों मिला.आज बड़ी संख्या में लोग खरीदारी करने सब्ज़ी मंडी आ गए. अब बड़ा सवाल यह है कि क्या हम लापरवाही के चलते इस भयानक महामारी पर काबू पा लेंगे..

उधर एसडीएम विवेक राय ने सब्ज़ी मंडी पहुंच कर मोर्चा संभाला और दुकानदारों, ठेले वालों और लोगों कों इस लापरवाही पर सचेत किया..उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर लोग और सब्ज़ी विक्रेता अपनी इन लापरवाही की हरकतों से बाज़ नहीं आये तों बड़ी कार्यावही के लिए तैयार रहें.

इस मामले पर बात करते हुए विवेक राय ने बताया कि सब्ज़ी मंडी पिछले दो दिन से बंद थीं जिस वजह से आज बड़ी संख्या में लोग की भीड़ यहाँ जमा हों गई. उन्होंने आगे बात करते हुए कहा कि मैं मीडिया के माध्यम से जनता से अपील करता हूँ कि आम जनता लापरवाही मत करें.. सब्ज़ी मंडी आ कर आप सब्ज़ी नहीं बल्कि कोरोना खरीद कर अपने घर लें जा रहें है कृपया अपना जीवन संकट में मत डाले.

विवेक राय ने कहा अगर लोग नहीं माने तो उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी. हम विक्रेताओं के साथ जल्द बैठकर कर के कोई फैसला लेंगे साथ ही सब्जी विक्रेताओं को ऑल्टरनेट फार्मूले के आधार पर अपनी दुकानें खोलनी होंगी ।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page