हल्द्वानी : बैंक की मिलीभगत या फ्रॉड..चाचा पर भतीजे ने लगाये धोखा-धड़ी करने के आरोप..एसएसपी को दिया शिकायती पत्र

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी आज 11 दिन हो गए हैं।FIR तक दर्ज नही हुई है मामले में,तीनपानी गौजाजाली निवासी रणबीर नागपाल ने धोखाधड़ी करके अपने ही सगे भाई के भवन को बैंक में गिरवी रख दिया है। इसमें फर्जी व झूठे दस्तावेजों का प्रयोग उन्होंने किया है।


अल्मोड़ा अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक की मीरा मार्ग शाखा ने दिनांक 6 अप्रैल 2021 को उक्त भवन पर पजेशन का नोटिस चस्पा किया। तब संज्ञान में आया कि रणबीर नागपाल जो कि प्रार्थी का रिश्ते में देवर लगता है।उसने झूठे दस्तावेज़ों के आधार पर अपने सगे भाई के विरासत में मिले भवन जो कि सत्य नारायण मंदिर गली,कालाढुंगी रोड पर स्थित है।बैंक में गलत तरीकों से गिरवी रख दिया।
आपको बता दें कि ये कालोनी रिफ्यूजी क्वार्टर्स,शिवपुरी है।जो कि 1947 में विभाजन के बाद केंद्र सरकार द्वारा बनाई गई थी।व अपनी संपत्ति पाकिस्तान वाली साइड से छोड़ कर भारत आये लोगों के परिवारों को बेची गई थी।क्योंकि उक्त संपत्ति को आज दिनांक तक किसी भी निवासी व्यक्ति ने फ्री होल्ड किये जाने की गुजारिश सरकारों से नही की।इसलिए आमजन को आज भी उक्त संपत्ति को बैंक में बंधक रखने का अधिकार नही मिल पाया है।
किन्तु रणबीर नागपाल ने अपने भाई स्व0 धर्मपाल को 1992 की उनके पिता की रजिस्टर्ड विल के आधार पर मिले उक्त भवन को निजी संबंधों के आधार पर तथा बैंक अधिकारियों व कर्मचारियों की मिलीभगत के चलते हासिल कर लिया इस आधार पर संजय नागपाल ने अपने चाचा रणबीर नागपाल व सभी दोषी बैंक अधिकारियों पर करवाई करने के उद्देश्य से आज एसएसपी नैनीताल को शिकायती पत्र सौंपा।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page