हल्द्वानी : यहां पटरी से उतरा बाघ एक्सप्रेस ट्रेन का डिब्बा,मचा हड़कंप..
काठगोदाम रेलवे स्टेशन पर संटिंग के दौरान बाघ एक्सप्रेस रेल का डिब्बा पटरी से उतर गया। डिब्बा पटरी से उतरते ही कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। मामले में रेलवे अधिकारियों की ओर से जांच बैठा दी गई है। स्टेशन मास्टर व संटिंग मैन पर कार्रवाई हो सकती है।
बाघ एक्सप्रेस 13019 सप्ताह के सातों दिन हावड़ा जंक्शन से काठगोदाम (नैनीताल) तक चलती है। यह रेल हावड़ा जंक्शन से 09:45 बजे निकलती है और 09:25 बजे नैनीताल पहुंचती है। यानी कुल 35 घण्टे 40 मिनट में सफर तय करती है और यात्रा के दौरान 59 स्टेशनों पर रुकती है।
रेलवे अधिकारियों के अनुसार मंगलवार सुबह 10:15 बजे ट्रेन की संटिंग कराई जा रही थी। इसी बीच लास्ट का डिब्बा पटरी से नीचे उतर गया। डिब्बा पटरी से उतरते ही ट्रेन को रोक दिया गया। संटिंग लाइन कर्मचारियों ने मिलकर डिब्बे को पटरी पर ला खड़ा कर दिया।
हालांकि इससे पहले अधिकारियों की ओर से एसपीएआरटी को भी लालकुआं से बुला लिया गया था। लेकिन उससे पहले ही डिब्बा पटरी पर पहुंच गया था। इस बड़ी लापरवाही को रेलवे ने गंभीरता से लिया है। एक अधिकारी ने बताया कि मामले में स्टेशन मास्टर व संटिंग मेन कर्मचारियों पर कार्रवाई की तैयारी की जा रही है। इस दौरान कोई अनहोनी नहीं हुई।
किसे कहते हैं शंटिंग
जब ट्रेन अपनी यात्रा पूरी कर लेती है तो उसे अगली यात्रा के लिए तैयार करना होता है। ट्रेन के बोगियों की साफ़-सफ़ाई की जाती है। इंजन को घुमाकर ईंधन-पानी भरा जाता है। इस दाैरान की पूरी प्रक्रिया को शंटिंग कहते हैं।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: [email protected]