हल्द्वानी : STH कर्मियों समेत सैकड़ों उपनल कर्मचारियों ने सरकार की खिलाफ भरी हुंकार.. शुरू हुई अनिश्चित कालीन हड़ताल

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी : सुशीला तिवारी मेडिकल कॉलेज और नैनीताल जिले उपनल कर्मचारियों ने एक बार फिर से अनिश्चितकालीन हड़ताल का एलान कर दिया है साथ ही सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप भी लगाया है कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर आज से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं, वही आज तिकोनिया चौराहे के बुद्ध पार्क में उपनल कर्मचारियों ने राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए अपनी मांग पूरी करने की बात कही उपनल कर्मचारियों का कहना है कि पूरे प्रदेश में 22 हजार के करीब कर्मचारी हैं तो वहीं राजकीय मेडिकल कॉलेज और सुशीला तिवारी अस्पताल में 800 कर्मचारी हैं ऐसे में वहां अपने को पूरी तरह से स्थाई करने की मांग कर रहे हैं साथ ही राज्य कर्मचारियों की तरह भर्ती और अन्य सुविधाएं दी जाने की मांग कर्मचारी द्वारा की जा रही है कर्मचारियों ने कहा कि यदि उनकी मांगें नही मानी गयीं तो वोह पूर्णरूप से कार्य बहिष्कार कर आंदोलन को और तेज़ करेंगे जिसकी ज़िम्मेदारी सरकार व प्रशासन की होगी ।

बाइट – मोहन रावत उपनल कर्मचारी

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page