हल्द्वानी-छात्रसंघ चुनाव:कड़ी सुरक्षा में मतदान,ABVP-NSUI के बीच मुकाबला..Video

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी समेत कुमाऊं विश्वविद्यालय से संबद्ध कॉलेजों में शनिवार को छात्र संघ चुनाव के मतदान शुरू हो गए है। नैनीताल रोड पर पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है। बिना आईकार्ड किसी को भी कॉलेज में प्रवेश की अनुमति नहीं है।

कॉलेज परिसर और उसके आसपास की परिधि में जिसमें नैनीताल रोड भी शामिल है धारा 163 सख्ती से लागू की गई है।

एमबीपीजी कॉलेज हल्द्वानी में 11 पदों के लिए 58 प्रत्याशी मैदान में हैं। अध्यक्ष पद पर एबीवीपी के अभिषेक गोस्वामी, एनएसयूआई के कमल बोरा के बीच सीधा मुकाबला है।

MBPG में कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान की प्रक्रिया जारी है। हालांकि इस बार पहले की अपेक्षा मतदान का प्रतिशत काफी कम रहने का अनुमान है।

अवांछित तत्वों और गलत तरीके से कॉलेज परिसर में प्रवेश करने वालों के ऊपर नजर रखी जा रही है ऐसे में पुलिस ने एक संदिग्ध युवक को हिरासत में लिया है जो कि बिना किसी आईडी के कॉलेज परिसर में घूमता पाया गया जिससे पूछताछ की जा रही है।

डीएसबी परिसर नैनीताल में करीब 5,000 छात्र मतदान कर रहे हैं। अध्यक्ष पद के लिए करण सती और तनिष्क मेहरा के बीच सीधा मुकाबला है।

महिला कॉलेज हल्द्वानी में अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष और विश्वविद्यालय प्रतिनिधि पदों के लिए आठ प्रत्याशी मैदान में हैं।

रामनगर स्थित पीएनजी कॉलेज में भी मतदान शांतिपूर्ण माहौल में जारी है।

चुनाव के दौरान नैनीताल, हल्द्वानी और रामनगर के कॉलेजों में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। मतगणना के बाद आज शाम तक सभी परिणाम घोषित किए जाएंगे।

हल्द्वानी एमबीपीजी कॉलेज प्रशासन के मुताबिक दोपहर 2:00 बजे तक मतदान की प्रक्रिया संपन्न कर ली जाएगी इसके बाद 3:00 बजे से मतगणना शुरू होगी देर शाम तक परिणाम जारी कर दिए जाएंगे।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *