हल्द्वानी : एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा, नैनीताल द्वारा पुलिस बहुद्देशीय भवन हल्द्वानी में भारतीय निर्वाचन आयोग द्वारा प्रदत्त निर्देशों के क्रम में 14वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर पुलिस शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया।
जिसमें सभी पुलिस कर्मियों को बधाई दी गई तथा सभी को लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखने एवम् स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना जनपद में निर्वाचन प्रक्रिया को सकुशल संपन्न कराने की शपथ दिलाई गई।
पुलिस बहुदेशीय भवन में शपथ ग्रहण समारोह के दौरान हरबंस सिंह, एसपी सिटी हल्द्वानी, नितिन लोहनी सीओ ऑपरेशन तथा शाखा प्रभारी मौजूद रहे।
एसएसपी नैनीताल के आदेशानुसार जनपद के समस्त थाना/ चौकी/पुलिस कार्यालय नैनीताल/अग्निशमन के प्रभारियों द्वारा भी अपने–अपने थानों तथा कार्यालयों में नियुक्त अधीनस्थ अधिकारी/कर्मचारियों को मतदाता दिवस की शपथ दिलाई गई।
साथ ही स्थानीय लोगों को अपना मताधिकार का उपयोग करने हेतु जागरूक किया गया।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: [email protected]