हल्द्वानी: स्कूल बस हादसा, BLM एकेडमी के 30 बच्चों की जान बाल-बाल बची..Video


हल्द्वानी, 28 अगस्त: शहर के बरेली रोड स्थित मोटाहल्दू क्षेत्र के ग्राम पदमपुर देवलिया में आज सुबह एक बड़ा सड़क हादसा टल गया। गुरुवार सुबह लगभग 7:30 बजे बीएलएम (BLM) एकेडमी की स्कूल बस, जिसमें करीब 30 बच्चे सवार थे, गोरापडाव के पास अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में बस कंडक्टर सुनील को गंभीर चोटें आई हैं, जिनका पैर फैक्चर हो गया है, जबकि कई छात्र मामूली रूप से घायल हुए हैं।
कैसे हुआ हादसा?
प्राप्त जानकारी के अनुसार, स्कूल बस रामपुर रोड क्षेत्र से छात्रों को लेकर बीएलएम एकेडमी की ओर आ रही थी। जयपुर बीसा चौराहे के पास जैसे ही बस ने स्कूल की ओर मोड़ लिया, सामने से एक अन्य स्कूल वाहन आ गया। टक्कर से बचने की कोशिश में चालक ने बस पर नियंत्रण खो दिया, जिससे बस असंतुलित होकर सड़क किनारे पलट गई।
राहत और बचाव कार्य
हादसे की सूचना मिलते ही स्कूल प्रबंधन ने तुरंत हरकत में आते हुए घटनास्थल पर एक दूसरी बस भेजी। घायल बच्चों और परिचालक को तत्काल मुखानी स्थित साई अस्पताल पहुंचाया गया, जहां सभी का प्राथमिक उपचार जारी है। गनीमत रही कि सभी बच्चों की हालत स्थिर बताई जा रही है और कोई भी गंभीर रूप से घायल नहीं है।
प्रशासन और स्कूल प्रबंधन मौके पर
घटना के बाद स्थानीय प्रशासन और पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। स्कूल प्रबंधन ने अभिभावकों को तुरंत सूचित किया और बच्चों की सुरक्षा का आश्वासन दिया। मौके पर मौजूद स्कूल अधिकारियों ने बताया कि बस की तकनीकी जांच कराई जाएगी और भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।
सवालों के घेरे में सुरक्षा व्यवस्था
इस घटना ने एक बार फिर स्कूली वाहनों की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। यह राहत की बात जरूर है कि किसी भी छात्र को गंभीर चोट नहीं आई, लेकिन ऐसी घटनाएं बड़े हादसे का कारण बन सकती हैं। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से स्कूली वाहनों की नियमित जांच और सड़क सुरक्षा के नियमों के सख्त पालन की मांग की है।


लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: newsgkm@gmail.com