हल्द्वानी। रेलवे जमीन पर ध्वस्तीकरण की कार्यवाही के विरोध में गुरुवार शाम बनभूलपुरा की सड़कों पर जन सैलाब उतर आया। लोगों ने कैंडिल मार्च निकाल कर ध्वस्तीकरण की कार्यवाही को गलत बताया। कहा कि उनके साथ अन्याय किया जा रहा है। वहीं जनता द्वारा निकाले गए कैंडिल मार्च को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, विधायक खटीमा भुवन कापड़ी, विधायक जसपुर आदेश सिंह चौहान, शहर विधायक सुमित हृदयेश भी समर्थन देने पहुंच गए। उन्होंने एक स्वर में कहा कि यहां की जनता के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा। लोगों को हटाने से पहले उन्हें बसान की व्यवस्था की जानी चाहिए। बता दें कि बनभूलपुरा में हाईकोर्ट के आदेश के बाद रेलवे द्वारा जमीन अध्ग्रिहण की कार्यवाही शुरू कर दी गई है।
बुधवार को दिन भर कड़ाके की ठंड में बैठने के बाद गुरूवार को क्षेत्र के लोगों ने विशाल कैंडिल मार्च निकाला। मार्च में बड़े, बुजुर्गों, महिलाओं और बच्चों की भागीदारी देखने को मिली। शाम पांच बजे क्षेत्र के हजारों लोग लाइन नंबर 17 चोरगलिया रोड स्थित मुजाहिद चौक पर एकत्रित हुए और उन्होंने वहां से ताज चौराहे तक कैंडिल मार्च निकाला गया। मुजाहिद चौक से शुरू हुआ कैंडिल मार्च लाइन नंबर 1 स्थित ताज चौराहे पर पहुंचा। कैंडिल मार्च को समर्थन देने के लिए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा, नेता प्रतिपक्ष यशपाल
आर्या, विधयक सुमित हृदयेश, जिलाध्यक्ष राहुल छिमवाल, सपा नेता अब्दुल मतीन सिद्दीकी, शुएब अहमद, पार्षद रवि जोशी समेत तमाम नेता पहुंच गए।
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने ध्वस्तीकरण की कार्यवाही को गलत बताया। कहा कि जिस तरह का अन्याय यहां की जनता के साथ सरकार ने किया है,
उसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। वह बनभूलपुरा की जनता के साथ हैं। उनके साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा। नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि लोगों को किस भी सूरत में उजड़ने नहीं दिया जाएगा। सरकार उनके साथ अन्याय कर रही है और कांग्रेस उनकी आवाज बनकर उभरेगी।
विधयक सुमित हृदयेश ने कहा कि कई दशकों से यहां पर बसे लोगों को उजाड़े जाने से पहले उनके पुनर्वास की व्यवस्था सरकार को करनी चाहिए। जिस तरह से आनन फानन में कार्यवाही की जा रही है वह यहां की जनता के साथ घोर अन्याय है। उन्हें किसी भी सूरत में उजड़ने नहीं दिया जाएगा। यहां की जनता के साथ हो रहे अन्याय का बदला जरूर लिया जाएगा। वहीं अब्दुल मतीन सिद्दीकी और शुएब अहमद ने भी कहा कि जब उनके पुरखे यहीं पर रहते आए हैं तो यह जमीन रेलवे की कैसे हो गई।
उन्होंने न्याय व्यवस्था पर भरोसा जताते हुए कहा कि उन्हें सुप्रीम कोर्ट पर भरोसा है और आशा है कि फैसला उनके पक्ष में आए। इस दौरान लोग उन्हें बेघर करने की मांग करते रहे। उनका कहना था कि आखिर उन्हें किस बात की सजा दी जा रही है। अगर उन्हें से यहां से हटा दिया गया तो उनकी सुध् कौन लेगा। सरकार को भी लोगों को हटाने से पहले उन्हें विस्थापित करने पर ध्यान देना चाहिए था। लोगों ने सरकार की चुप्पी पर भी सवाल उठाए। कहा कि सरकार को यहां के दुख दर्द से कोई लेना देना नहीं है। अब तक सरकार ने इस प्रकरण को लेकर कुछ भी नहीं बोला है जिससे सापफ जाहिर है कि सरकार उनके साथ भेदभाव की नीति अपना रही है।
ये लोग रहे मौजूद
प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्या, विधयक सुमित हृदयेश, भुवन कापड़ी, आदेश चौहान, अब्दुल मतीन सिद्दीकी, शुएब अहमद, समित
टिक्कू, डिंपल पाण्डे, रईसुल हसन, अबु तस्लीम, रूमी वारसी, दीपक बल्यूटिया, ललित जोशी, रश्मि लमगड़िया, हेमत बगडवाल, अरशद अयूब, सुहैल सिद्दीकी, राहुल छिम्वाल, रवि जोशी, इस्लाम मिकरानी, शराफत खान, जावेद सिद्दीकी, हसनैन खतीबी, शाकिर हुसैन, शकील सलमानी, सालिम सिद्दीकी समेत हजारों लोग केंडल मार्च में हुए शामिल ।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: [email protected]